खूबसूरती में स्वर्ग की किसी अप्सरा से कम नहीं है आशीष नेहरा की वाइफ रुश्मा, एक हल्की मुस्कान पर ही हो गये थे फ़िदा

भारतीय क्रिकेट के महान सितारों में शुमार आशीष नेहरा को भला कौन नहीं जानता? एक वक्त था जब क्रिकेट की दुनिया में आशीष नेहरा का अपना एक अलग ही रुतबा था. इनकी कहर बरपाती गेंदबाजी का जवाब दुनिया के किसी बल्लेबाज के पास नहीं था. हालाँकि, आज भी बतौर कोच इनका जलवा है.

ये IPL के पिछले दो सीजन में अपनी फ्रैंचाइज़ी GT को फाइनल तक का सफर तय करा चुके है, जिनमे से एक बार टीम ने ट्रॉफी भी जीती है. लेकिन क्या आप आशीष नेहरा की लव स्टोरी के बारे में जानते है, जोकि किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. वही इनकी वाइफ रुश्मा भी खूबसूरती में स्वर्ग की किसी अप्सरा से कम नहीं है. यदि नहीं जानते, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है..

बता दे की जिस तरह आशीष नेहरा का क्रिकेट करियर काफी शानदार और रोचक रहा है, उसी तरह इनकी लव स्टोरी भी बड़े कमाल की है. ये बात साल 2002 की है, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी. तभी आशीष नेहरा की पहली मुलाकात रुश्मा से हुई थी. खुद नेहरा एक बार अपनी लव स्टोरी के बारे में बता चुके है की कैसे उनकी वाइफ रुश्मा, उनके प्यार में क्रेजी हो गई थी.

7 साल तक किया डेट:-

आशीष नेहरा बताते है की एक बार उनकी वाइफ रुश्मा, मेरी एक झलक पाने के लिए होटल के बाहर घंटो तक खड़ी रही थी, वो प्यार में बहुत अधिक क्रेजी हो गयी थी. तभी दोनों की नजर मिली. उन्होंने आशीष का ऑटोग्राफ भी लिया और इस बीच एक हल्की मुस्कान पर आशीष नेहरा फ़िदा हो गये थे. बताया जाता है की शादी से पहले इन्होने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था.

इसके बाद शादी का फैसला लिया और दो अप्रैल साल 2009 को नेहरा और रुश्मा शादी के बंधन में बंध गये थे. बता दे की इस समय आशीष नेहरा के दो बच्चे है. जिसमें एक लड़का और एक लड़की है. इनके बेटे का नाम आरुश और बेटी का नाम अरियना है.

नेहरा जी का क्रिकेट करियर:-

बात करे आशीष नेहरा के क्रिकेट करियर की तो इन्होने भारत के लिए 164 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. इन्होने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले, जिनमे 44 विकेट झटके. 120 वनडे मुकाबले खेले, जिनमे 157 विकेट झटके. इसके अलावा 27 टी -20 मैचो में 34 विकेट लिए. बात आईपीएल की करे तो इन्होने 88 मैच खेले, जिनमे 106 विकेट झटके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *