मैं अपने शतक के लिए नहीं, मैं तो माही भाई… शतक से चूकने के बाद डेविन कॉनवे ने धोनी को लेकर कही ये बड़ी बात

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का तूफ़ान जारी है, अब उन्होंने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये मैच में तूफान मचा दिया है. इस मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाजो की तबियत से कुटाई कर दी है, जिसके बाद अब पुरे सोशल मिडिया पर उनका नाम छाया हुआ है.

सभी क्रिकेट फैन्स उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे है. लेकिन एक बात जो कही न कही हर किसी को परेशान कर रहे है, वो है उनका शतक से चुक जाना. जी हां, बता दे की इस मैच में डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की थी और 52 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमे इन्होने 16 चौके और 1 छक्के लगाया.

Ad

लेकिन महज 8 रन से अपने शतक से चूक गये. अब जब पारी के समाप्त होने के बाद डेवोन कॉनवे से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा-

‘यहाँ काफी अच्छा विकेट था. शुरुआत में पिच थोड़ा स्लो थी क्योंकि पंजाब के गेंदबाजों ने हार्ड लेंथ पर प्रहार किया था. जब भी आप बल्लेबाजी के लिए जाते हैं उस वक्त आपको बिल्कुल अच्छा और स्पष्ट होना चाहिए. कॉनवे ने आगे कहा, मैं अपने टीम के लिए खेल रहा था ना कि अपने शतक के लिए, वो काफी अच्छा पल था जब धोनी ने आखिरी के दो गेंदों पर शानदार प्रहार करते हुए गेंद को बॉउंड्रीज के बाहर पहुंचाए थे’

खैर, आपको बता दे डेवोन कॉनवे ने अपनी इस पारी के दौरान  टी-20 क्रिकेट में 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने हैं, इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं. उन्होंने 132 मैच में यह आंकड़ा छुआ था.

इसी तरह दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 142, इसके बाद कॉनवे और शॉन मार्श तीसरे नंबर पर है, इन्होने 144-144 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया. इसके अलावा नंबर 4 पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम है, जिन्होंने 145 मैच में यह आंकड़ा छुआ. 

Leave a Comment

Ad
×
"
"