हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दोनों ही जाने-माने सितारे रह चुके हैं, इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा रही है.हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक बार फिर दादा-दादी बन गए हैं। इस बात का खुलासा अहाना देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में किया था, जिसमें उनके घर दो जुड़वां बच्चे आ चुके हैं।
यानी धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल मां बन गई हैं. आपको बता दें कि अहाना देओल ने वैभव वोहरा से शादी की थी,यानी उन्होंने 2014 में शादी की थी। वे अब दो बच्चों के माता-पिता हैं। जब अहाना देओल ने खुद यह बात कही तो उनके हजारों फैंस उन्हें बधाई देते नजर आए।
आपको बता दें कि अहाना देओल ने कहा,”हमें अपनी जुड़वां बेटियों के ऑस्ट्रिया और अदिया के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.यह जानकर दादा-दादी बनी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने भी उन्हें बधाई दी। यह तो सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी की सबसे बड़ी बेटी ईशा देओल हैं, जिनकी शादी भरत तख्तानी से हुई थी, वहीं वह दो बच्चों की मां भी हैं।
उनमें से एक का नाम आराध्या और दूसरे का नाम मिराया है। पिछले साल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने ईशा देओल के साथ अहाना देओल की हाउस एंट्रेंस पार्टी में शिरकत की थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं थी । देओल परिवार आम तौर पर काफी लोकप्रिय रहा है, जो कुछ बातोसे कभी कभी चर्चे में आता रहता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Ek Bharat अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.