एक ट्रॉफी क्या जीत ली घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, धोनी को नजरंदाज कर.. सरेआम कर दी धोनी की बेइज्जती, विडियो हुआ वायरल
काफी इन्तजार के बाद आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है, इसका पहला मैच बीते शुक्रवार यानी 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जोकि गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिर में गुजरात टाइटन्स ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया और 2 पॉइंट लेकर GT टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुँच गई.
तमन्ना, रश्मिका और अरिजीत सिंह ने बांधा शमा:-
वही, आपको बता दे की इस मैच के शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन भी हुआ. इस आयोजन में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज से क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बनाया, और साथ ही मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना ने अपने धमाकेदार परफॉर्म से इस आयोजन में चार चाँद लगाने का काम किया. इन्होने कई गाने पर शानदार डांस किया.
हार्दिक पांड्या की सरेआम बेइज्जती:-
इन सबके बीच ओपनिंग सेरेमनी पर एक ऐसा घटिया वाकया भी देखने को मिला जोकि महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या से जुड़ा है और अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस समय एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी की सरेआम बेइज्जती करते हुए नजर आ रहे है. वो कप्तानी के घमंड में इतने चूर हो गये की कैप्टन कूल धोनी (MS Dhoni) से हाथ मिलाना तक पसंद नहीं कर रहे है.
same on u hardik pandya #ipol2023 pic.twitter.com/KjdXSW1zns
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) March 31, 2023
हार्दिक से नाराज है फैंस:-
इस विडियो में आप देख सकते है की जब मंच पर सभी लोग जैसे अरिजीत सिंह, रश्मिका, तमन्ना, BCCI के सचिव, अध्यक्ष,आईपीएल के चैयरमैन अरूण धूमल आदि सभी लोग एक ग्रुप फोटो लेने के लिए खड़े होते है तब हार्दिक पांड्या ट्रॉफी लेकर मंच पर आते है और ट्रॉफी को स्टैंड पर रखने के बाद सभी लोगो से हाथ मिलाते है. इस समय आप विडियो में देख सकते है की हार्दिक लाइन में सबसे आगे खड़े महेंद्र सिंह धोनी को पूरी तरह नजरंदाज कर देते है, और बाकी सभी लोगो से हाथ मिलाते है. अब हार्दिक का ये रैविया देखकर सभी फैंस हार्दिक से काफी नाराज है.
Beta izzat dega toh kal ko izzat payega…..
— Praveen PK (@Praveen02870465) April 1, 2023