फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम रेस्ट पर है, लेकिन इस टीम को जल्द ही वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना होगा. भारत का ये दौरा 12 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा और इसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेंगी. ऐसे में अभी से इन सीरीज को लेकर कई तरह की बाते कही जा रही है, जिनमे से एक बात ये भी निकलर सामने आई है की भारत की टी-20 टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ नए खूंखार बल्लेबाजों की एंट्री कराने जा रहे है.
इस खबर के सामने आने के बाद से ही वेस्टइंडीज के खेमे में दहशत का माहौल बन गया है, क्योकि कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में जिन खिलाडियों को एंट्री दिलवा रहे है वो गेंदबाजो को बड़ी बेरहमी से पिटते है. इसका शानदार नजारा इन्होने आईपीएल 2023 में बखूबी दिखाया है. तो चलिए जानते है इस खबर के बारे में पूरी जानकारी…
सबसे पहले आपको बता दे की भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इनमे टेस्ट और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा या कोई और खिलाड़ी कर सकता है. लेकिन टी-20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या की पास ही रहने वाली है, क्योकि हार्दिक पांड्या ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 के बाद से लगातार भारत की टी-20 टीम की कप्तानी कर रहे है. ऐसे में अब अब जब वो WI के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे तो वो अपनी मजबूत टीम लेकर मैदान में उतरेंगे.
टी-20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारी में है BCCI:-
क्योकि टीम इंडिया अभी से ICC टी-20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारी शुरू करना चाहती है. इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है की कप्तान हार्दिक पांड्या WI के खिलाफ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को किसी भी कीमत पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में एंट्री दे सकते है, ताकि टीम इंडिया के पास एक मजबूत टॉप आर्डर रहे. लेकिन अब देखना होगा की इनमे से ओपनिंग जोड़ी क्या बनती है?
इसके अलावा हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और आकाश मधवाल को भी टीम इंडिया का टिकेट दे सकते है. क्योकि जहाँ एक तरफ तिलक वर्मा और जितेश शर्मा टीम इंडिया के मिडिल आर्डर को मजबूत करने का काम करेंगे तो वही आकाश मधवाल भारतीय गेंदबाजी की स्ट्रेंथ को मजबूती प्रदान करेंगे.
ये बनेगी भारत की प्लेइंग 11:-
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (C), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल.