पहले ईशान किशन को दिखाया बाहर का रास्ता फिर तिलक वर्मा को पूरी नहीं करने दी FIFTY! हार्दिक पर भड़के फैंस बोले- यूँ ही कोई धोनी नहीं बन जाता

बीती सोमवार की रात भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया, जिसमे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 से वापसी की. वही, आपको बता दे की इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऐसी दो बहुत ही शर्मनाक हरकते की जिनकी वजह से अब वो फैंस के निशाने पर है. अब हर कोई उन्हें जमकर गालियाँ दे रहा है और लोग कह रहे है की हार्दिक जैसा सेल्फिश खिलाड़ी आज तक नहीं देखा!

तो चलिए जानते है आखिर हार्दिक ने ऐसी क्या गलती की-

Ad

दरअसल, इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहली गलती प्लेयिंग 11 चुनते हुए ईशान किशन को बाहर बैठाकर की. उन्हें शुभमन गिल को बाहर बैठाना चाहिये था, क्योकि शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर एक वनडे मैच को छोडकर सभी में फ्लॉप हुए है. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योकि शुभमन गिल आईपीएल में उनकी GT टीम के मुख्य बल्लेबाज है. उन्हें प्लेयिंग 11 में बनाये रखा और ईशान किशन को बाहर कर दिया जबकि ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाज तिलक वर्मा की फिफ्टी पूरी नहीं होने दी. दरअसल, जब तिलक वर्मा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक पर थे तब हार्दिक पांड्या ने अचानक से छक्का जड़ दिया, जबकि गेम काफी बचा हुआ था टीम इंडिया आसानी से जीत रही थी. इस तरह हार्दिक ने तिलक की लगातार दूसरी फिफ्टी नहीं होने दी. जिसके बाद फैंस ने हार्दिक को कहा की हार्दिक जैसा सेल्फिश खिलाड़ी आज तक नहीं देखा.

वैसे आपको बता दे की एक बार एक मैच में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर थे. तब कोहली 68 रन बनाकर खेल रहे थे. धोनी स्ट्राइक पर थे और कोहली नॉन स्ट्राइक पर. अब धोनी भी छक्का या चौका मारकर मैच फिनिश कर सकते थे, लेकिन धोनी चाहते थे की कोहली मैच को फिनिश करे तब उन्होंने गेंद को हलके से टच किया और अगले ओवर में कोहली को मैच फिनिश करने का मौका दिया. इस घटना का विडियो भी आपने देखा होगा.

वही, संजू सेमसन ने भी आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल के लिए कुछ ऐसा ही किया था. तब जायसवाल 97 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक पर थे, संजू सेमसन स्ट्राइक पर थे. वो जायसवाल का शतक पूरा होते देखना चाहते थे जिस वजह से संजू बल्ला नहीं खुमा रहे थे. तब गेंदबाज ने भी वाइड गेंद डालकर मैच को फिनिश करने की कोशिश की थी, लेकिन तभी संजू ने उस गेंद को रोका था. इसका भी विडियो आप देख सकते है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"