बुमराह और उमरान से भी घातक भारत का वो तेज गेंदबाज… जो अब देश को छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा क्रिकेट

क्रिकेट का खेल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है, खासकर भारत में क्रिकेट का क्रेज कुछ अलग ही लेवल पर है. यहाँ लोग क्रिकेट को धर्म मानते है और क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को देवता की तरह पूजते है. इसके अलावा जो खिलाड़ी क्रिकेट खेलते है वो भी खूब कमाई करते है, उनके पास धन- दौलत- शोहरत की कोई कमी नहीं होती. यही वजह है जो आज भारत के करोड़ो युवा एक सफल क्रिकेटर बनाना चाहते है. लेकिन आज के समय में क्रिकेट में भी काफी अधिक कम्पटीशन है.

किसी भी खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है. लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल पाता. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है, जोकि जसप्रीत बुमराह और उमरान मालिक से भी घातक तेज गेंदबाज है. लेकिन उसे अपने देश भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर है.

पिज्जा डिलीवरी का कट चूका है काम:-

Ad

इस खिलाड़ी का नाम गुरिंदर संधू है. गुरिंदर संधू भारतीय मूल के है. इनका जन्म 1993 में ब्लैकटाउन, न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. इनका पिता जी का नाम इकबाल सिन्धु और माता का नाम सुखमिंदर कौर है. विकीपीडिया के अनुसार मौजूदा समय में गुरिंदर संधू ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और क्रिकेटर हैं, जोकि तस्मानिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इन्होने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. इन्होने 2012 ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेला है.

 

इतना ही नहीं संधू 2011-12 बिग बैश लीग सीज़न में सिडनी थंडर के लिए अपना वरिष्ठ क्रिकेट डेब्यू कर चुके है. उन्होंने 2012–2013 के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सत्र के अंत में न्यू साउथ वेल्स के लिए अपनी लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी. इसके अलावा इन्होने आईपीएल में भी 3 मैच खेले है. लेकिन आपको बता दे की गुरिंदर संधू के क्रिकेटर बनाने की कहानी भी काफी मुश्किल भरी रही है. इनके बारे में बताया जाता है की ये पहले ऑस्ट्रेलिया में पिज्जा डिलीवरी का काम करते थे.

Leave a Comment

Ad
×
"
"