आउट या नॉट आउट? बर्थडे के दिन HITMAN के साथ हुई नाइंसाफी…सोशल मिडिया पर मचा बवाल, फैंस ने शुरू की तोड़फोड़
रविवार को आईपीएल 2023 का 42 वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जोकि सांसे अटका देने वाला और रोमांच से भरपूर रहा है. क्योकि इस मैच में जहाँ एक तरफ RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतकीय पारी खेली तो वही MI के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा और इसके बाद आखरी ओवर में टीम डेविड ने धमाकेदार तरीके से छक्को की हैट्रिक लगाईं और इसी के साथ MI ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. वही, RR को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
अब भले ही इस मैच को मुंबई इंडियंस टीम ने जीता लेकिन बतौर बल्लेबाजी रोहित शर्मा के लिए ये मैच बिलकुल भी ख़ास नहीं रहा. क्योकि इस मैच में रोहित शर्मा पारी के दूसरे ओवर में ही संदीप शर्मा की नक्कल गेंद पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा को महज 5 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. लेकिन अब रोहित शर्मा जिस तरीके से आउट हुए उसपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. फैंस का मानना है की उन्हें अंपायर ने गलत आउट दिया था, रोहित शर्मा वहां आउट नहीं थे.
अब इसका एक विडियो भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है की रोहित का विकेट गेंद से नहीं बल्कि संजू सैमसन के दस्ताने के लगने से गिरा है. दरअसल, गेंद की स्पीड काफी अधिक थी, जिससे यह अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि गेंद पहले विकेट से लगी या फिर संजू ने उसे पकड़ा. मैदानी अंपायर ने भी रोहित को आउट करार दे दिया. इस तरह रोहित शर्मा अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई के लिए अपनी पारी को यादगार नहीं बना सके.
Rohit Sharma was not out if you see the replay. Sanju's fingers touched the bails from behind. pic.twitter.com/ygEdzu2nne
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) April 30, 2023
हालंकि, इसके बाद इशान किशन ने 28 रन, कैमरून ग्रीन ने 44 रन पर सूर्यकुमार यादव ने 55 रनों की पारी खेली और अंत में टिम डेविड की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने 213 रन के लक्ष्य को हासिल कर टीम को जीत दिलाई और बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास के 1000 वें इस मैच को जीता.
Rohit Sharma was not out. pic.twitter.com/BnUc4OwwSA
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) April 30, 2023
Yes..#RohitSharma pic.twitter.com/ohpi9c3BHd
— 🔥M@ni_darling🔥ᴬᵈᶦᵖᵘʳᵘˢʰ🏹 (@Mani_darling_) April 30, 2023