ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति अपने हुनर के दम पर आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है। यानी यह बात महिला और पुरुष में एक समान रही है.तो आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने कम समय में ही लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.
एक्ट्रेस को शुरुआत में एक टीवी सीरियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करते देखा गया था। लेकिन अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर वो आज कुछ अलग ही पहचान रखती हैं. जबकि इस एक्ट्रेस का नाम जन्नत जुबैर रहमानी है, जो छोटे पर्दे की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टिक टॉक स्टार भी रह चुकी हैं.
जन्नत जुबैर ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत 18 साल की उम्र में करोड़पति बन गई हैं. ये तो सभी जानते हैं कि जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रही हैं. वह अपने छोटे भाई के साथ टिक टॉक वीडियो बनाती थीं.
जन्नत की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि आज बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनसे मुकाबला कर रही हैं। उनकी लोकप्रियता टिक टॉक पर आधारित थी। हालांकि,वह अक्सर हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा मे रहती हैं। माना जा रहा है कि जन्नत जुबैर फैसल शेख को काफी समय से डेट कर रही हैं।
फैसल की बात करें तो वह एक सामान्य परिवार से हैं।
लेकिन यह टिक टॉक के आधार पर लोकप्रिय हुए थे । कई वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें जन्नत जुबैर और फैसल शेख एक साथ नजर आ रहे हैं,जबकि इनकी जोड़ी भी काफी पॉपुलर रही है. माना जाता है कि जन्नत जुबैर का परिवार भी फैसल को बेहद प्यार करता है। ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Ek Bharat अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.