गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोहली के बल्ले ने उगली आग, जड़ा तूफानी शतक.. हार्दिक ने लगाया गले तो वाइफ अनुष्का ने दिया FLYING KISS
विराट कोहली. जिन्हें उनके फैंस प्यार से KING KOHLI या चीकू कहते है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. जब वो मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरते है तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उधेड़कर रख देते है. चीकू ने ऐसा ही कुछ रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए लीग स्टेज के आखरी मैच में किया. उन्होंने इस मैच में तूफानी शतक ठोका, लेकिन अफ़सोस, शुभमन गिल के शतक ने कोहली और उनके फैन्स का दिल छलनी कर दिया.
बता दे की रविवार को गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये इस मैच में विराट कोहली की RCB प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लये मैदान में उतरी थी. ऐसे में विराट कोहली नेताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और 1 छक्का लगाकर 61 गेंद में 101 रन की पारी खेली. वही, दूसरी तरफ शुभमन गिल के बल्ले ने भी आग उगली. शुभमन ने 52 गेंदों में नाबाद 101 रन ठोके. लिहाजा, RCB को GT के हाथो 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
अनुष्का शर्मा ने सरेआम दी FLYING KISS:-
अब भले ही इस मैच में RCB को हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, लेकिन विराट कोहली ने अपने शतक से फैंस का दिल जीत लिया. ये कोहली का इस सीजन में बैक टू बैक दूसरा शतक था. ऐसे में जब कोहली ने अपना शतक ठोका तब पूरा स्टेडियम कोहली- कोहली के नारों से गूंज उठा.
Hardik Pandya hugged Virat Kohli on scoring a century. pic.twitter.com/B1FVMcsgfN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2023
वही, कोहली के इस शतक पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाये दी. लेकिन इस समय सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने. दरअसल, जब कोहली ने अपना शतक ठोका तब स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने सरेआम कोहली को फ्लाइंग KISS दी जिसका एक विडियो इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
The Moment King Kohli Scored and Anushka Bhabhi Sending Those Flying Kisses 😘🥰😘🧿pic.twitter.com/eYDGVg2ksU
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) May 21, 2023
कोहली ने रचा इतिहास:-
बता दे की अब कोहली अपने इस शतक के साथ आईपीएल में सर्वाधिक शतक जमाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है, कोहली के नाम अब इंडियन प्रीमियर लीग में 7 शतक दर्ज हो गए हैं. वहीं, गेल ने इस लीग में 6 सेंचुरी जड़ी थी. इस लिस्ट में जोस बटलर तीसरे नंबर पर काबिज हैं.