धोनी ने 18 रन बनाए और दो कैच छोड़े इसके बाद भी उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया… ये Injustice है, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट

किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए मैन ऑफ़ द का अवार्ड जीतना आसान नहीं होता, ऐसे में क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए है जो अपने समय में एक भी बार मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं जीत पाए. हालाँकि, कभी वो क्रिकेट की दुनिया के टॉप खिलाड़ी थे. उन्ही में से एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज सईद अजमल है, जोकि कभी वनडे और टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज रहे है. लेकिन वो कभी मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं जीत पाए और इस बात का दुःख उन्हें आज भी है.

उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने क्रिकेट करियर पर बात करते हुए मैन ऑफ़ द मैच ना जीतने को लेकर असंतोष व्यक्त किया है और साथ ही महान कप्तानों की लिस्ट में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को भी अपना निशाना बनाया है. सईद अजमल ने साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक वनडे सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा है की ‘उस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मुझे मिलना चाहिए था, लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी को दिया गया! यह उचित नहीं था.’

धोनी ने 18 रन और दो कैच छोड़े थे:-

सईद अजमल ने कहा, ‘MOM का मतलब किया होता है? एक वो पर्सन जिसने मैच जीतने के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया हो! राईट? लेकिन, चूँकि उस मैच में भारत जीता और MOM का अवार्ड धोनी को दिया गया, जिसने मैच में दो कैच छोड़े! सईद अजमल बताते है की वो एकमात्र सीरीज थी जो मैंने भारत में खेली. उस सीरीज के पहले दो मैच हम जीत चुके थे और उनमे अच्छा प्रदर्शन किया था. और तीसरे मैच में मैंने 5 विकेट लिए थे, जोकि मेरा बेस्ट बोल्लिंग फिगर था. वही, धोनी ने मात्र 18 रन बनाये थे और दो कैच छोड़े थे.’

धोनी ने 21 बार जीता MOM अवार्ड:-

बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पुरे क्रिकेट करियर में 350 वनडे मैच खेले है, जिनमे इन्होने लगभग 50 के औसत से 10773 रन बनाये. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 321 कैच और 123 स्टंपिंग की. लेकिन धोनी ने अपने इन 350 वनडे मैचों में मात्र 21 बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता है.

इस हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी आज सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द मैच जीतने के मामले में 33 वें अंतर्राष्ट्रीय और 7 वें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है. वही, सईद अजमल ने 2008-2018 तक 113 वनडे मैच खेले, जिनमे 4.18 की इकॉनमी से 184 विकेट लिए और बेस्ट बोल्लिंग फिगर 5/24 रहा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *