सुपरस्टार शाहरुख खान की बात की जाए तो बॉलीवुड के बादशाह के तौर पर उनकी एक अलग पहचान है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.कहा जा सकता है कि उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.आम तौर पर शाहरुख खान की गिनती देश के सबसे अमीर कलाकारों में होती है.
यानी शाहरुख खान के पास आज दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है और अपनी शानदार एक्टिंग से शाहरुख खान ने भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता शाहरुख खान के पास देश ही नहीं विदेशों में भी करोड़ों की संपत्ति है।
आज शाहरुख खान अपने परिवार के साथ लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। हालांकि, वैभवी जीवन के साथ-साथ शाहरुख खान का पूरा परिवार अक्सर अन्य मामलों को लेकर चर्चामा रहता है। ऐसे में आज हम आपको शाहरुख खान की लाडली बेटी यानी सुहाना खान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक रह चुकी हैं.
आपको बता दें कि भले ही सुहाना ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आजकल अपने पापा शाहरुख खान से भी ज्यादा बढ़ रही है। क्योंकि वह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
आपको बता दें कि सुहाना खान के सोशल मीडिया पर काफी अच्छे फैनबेस हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि किंग खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं और सबसे खास बात यह है कि सुहाना खान ने रहने के लिए लग्जरी घर खरीदा है.
न्यूयॉर्क में जिस घर में सुहाना खान रहती हैं, उसकी कीमत 35 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। घर को सबसे खूबसूरत और आलीशान घरों में से एक माना जाता है। इसके अलावा सुहाना खान को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है, जिसमे उनके पास रेंज रोवर और लैंबॉर्गिनी जैसी कई महंगी और करोड़ों की गाड़ियां हैं.
सुहाना खान की लाइफस्टाइल किसी राजकुमारी से कम नहीं है. कम उम्र में ही सुहाना खान अपार दौलत और शोहरत की मालकिन बन गई हैं।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Ek Bharat अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.