भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान खिलाडियों में शुमार स्पिनर हरभजन सिंह भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर है, लेकिन वो सोशल मिडिया पर खूब एक्टिव रहते है. वो आये दिन अपने ट्वीटर पर कुछ न कुछ ऐसा ट्वीट करते रहते है, जोकि सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. अब ऐसा ही एक और ट्वीट हरभजन सिंह ने 4 जुलाई की सुबह 4 बजे किया है.
अब इनका ये ट्वीट सोशल मिडिया पर खूब वायरल है, क्योकि इस ट्वीट में हरभजन सिंह ने वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट के 5 खिलाडियों का खुलासा किया है और कमाल की बात ये है की उस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा या रविचंद्रन आश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है. इसी वजह से हरभजन सिंह का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.
आज दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर कौन हैं:-
दरअसल, ट्वीटर पर Cricketwallah नाम के एक हैंडल ने यूजर से सवाल पूछा की ‘आज दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर कौन हैं? न केवल कौशल के मामले में, बल्कि गेम-चेंजर, मैचविनर, खिलाड़ी ‘बड़े अवसर’ पर अच्छा प्रदर्शन करने की अधिक संभावना रखते हैं। मैं 2 नाम पेश करूंगा: बेन स्टोक्स। पैट कमिंस. (निश्चित रूप से यहां कोई विवाद नहीं है!)। 3 अन्य चुनें.
Nathan lyon
Steav Smith
Rishab Panth
Ravinder Jadeja
Ben strokes https://t.co/joWrcVEE9X— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 3, 2023
अब Cricketwallah के इसी सवाल का जबाव देते हुए हरभजन सिंह ने आज के समय के 5 टेस्ट में बेस्ट प्लेयर्स का नाम बताया जिसमे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन को टॉप पर रखा. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को नंबर 2 पोजीशन पर रखा. इसके बाद तीसरे बेन स्टोक्स, जोकि इंग्लैंड के धाकड़ आलराउंडर है. इन्होने हाल ही में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 155 रनों की जबरदस्त ऐतिहासिक पारी खेली थी.
लिस्ट में दो भारतीयों के नाम भी शामिल:-
इन सबके बाद हरभजन सिंह ने ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा, दो भारतीय खिलाडियों को टेस्ट में बेस्ट बताया. बता दे की ऋषभ पन्त पिछले 6 महीने से टीम इंडिया से बाहर है, क्योकि साल की शुरुआत में ही उनका कार एक्सीडेंट हो गया था. लेकिन उससे पहले ऋषभ पंत ने टेस्ट में कई बार यादगार प्रदर्शन करके दिखाया था. वही, रविन्द्र जडेजा का भी टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन रहा है.