ख़त्म हुआ रोहित शर्मा का वक्त, अब ये खूंखार बल्लेबाज होगा शुभमन गिल का नया ओपनिंग पार्टनर, हार्दिक दिलाएंगे टीम इंडिया में एंट्री
रोहित शर्मा. भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज है. हालंकि, रोहित बतौर कप्तान अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए है, लेकिन इन्होने बतौर ओपनर भारत के लिए कई तूफानी और यादगार पारियां खेली है और अपने दम पर भारत को जीत दिलाई है. एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर इन्होने वो कामयाबी हासिल की है, जो दुनिया का हर बल्लेबाज हासिल करना चाहता है. लेकिन मौजूदा समय में इनके खेल को देखा जाए तो अब इनका समय खत्म होता हुआ नजर आ रहा है.
पिछले काफी समय से रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है, यहाँ तक की कई बार जीरो पर आउट हुए है. आईपीएल से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये WTC फाइनल में भी बुरी तरह फ्लॉप हुए है. ऐसे में अब कई दिग्गज क्रिकेट पंडितो का माना है की रोहित शर्मा का समय खत्म हो गया है. अब टीम इंडिया को नए सलामी बल्लेबाज की खोज करनी चाहिए और शुभमन गिल के साथ एक नई जोड़ी बनानी चाहिये!
बल्लें से खूब काटा बवाल:-
इसी के चलते आपको बता दे की अब युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह ले सकते है और जल्द ही आपको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी खेलती हुई नजर आ सकती है. बता दे की यशस्वी जयसवाल ने हाल ही में आईपीएल 2023 में और घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से खूब बवाल काटा है. इन्होने शतक से लेकर दुहरा शतक, तिहरा शतक.. तक लगाया है.
यही वजह थी जो ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जयसवाल को WTC के लिए स्टैंड बॉय खिलाडी के तौर पर चुना गया था. वही, अब माना जा रहा है की यदि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर रेस्ट पर रहते हैं तो जायसवाल, शुभमन गिल के साथ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसी के साथ आपको बता दे की जायसवाल जल्द ही टी-20 क्रिकेट में भी नजर आ सकते है.
आईपीएल 2023 में जड़ा 1 शतक 6 अर्द्धशतक:-
बता दे की यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 एक अच्छे सपने की तरह रहा था, क्योकि उन्होंने इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 48.08 के औसत से सबसे ज्यादा 625 रन बनाये थे, इसमें इन्होने 6 हाफ सेंचुरी और एक शानदार शतक जड़ा था. यदि इस आईपीएल में राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहती तो जायसवाल इस सीजन की ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से RR अंतिम 4 में नहीं पहुंच पाई थी.