रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं,हालांकि इस फिल्म की रिलीज का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। जबकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है, ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म साल के अंत में धूम मचा देगी.
हालांकि इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा और भी कई कलाकार हैं जो इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के साथ नजर आएंगे। जबकि शाहरुख खान की भी फिल्म में एंट्री होने की बात कही जा रही है, लेकिन उनकी एंट्री को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वेसे तो यह फिल्म को लेकर हर दिन नई नई अपडेट सामने आती रहती है.इसी तरह हाल ही में खबर सामने आई है यह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कि रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड की भी एंट्री होने वाली है.जबकि हम रणबीर कपूर की जिस एक्स गर्लफ्रेंड की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण एक छोटे कैमियो रोल में नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म में दीपिका की एंट्री को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एक दावा किया जा रहा है,रणबीर अपने फैन्स को सरप्राइज देना चाहते हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में न सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि साउथ स्टार नागार्जुन भी नजर आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।