भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऑवेल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया WTC 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने जीत लिया है. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 209 रन के बड़े अंतर से जीता है और इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वही, भारतीय क्रिकेट टीम को निराशा का सामना करना पड़ा है.
अब मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजो को फटकार लगाईं है. कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ब्यान में कहा-
‘हमें टॉस जीता था और अच्छी शुरुआत की थी. हमने गेंदबाजी अच्छी की थी लेकिन बात में गेंदबाजी ने निराश किया. ऐसे में हमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को श्रेय देना होगा, खासकर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हैड को, जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद हम जानते थे की वापसी करना मुश्किल होगा. हालाँकि, हमने अच्छा प्रदर्शन किया और हम अंत तक लड़े भी. लेकिन कुछ खिलाडियों ने गलत शॉट खेले.’
The celebrations are on 🎉🇦🇺#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/bJrfmiM2Tf
— ICC (@ICC) June 11, 2023
इसके आगे रोहित शर्मा ने अपने ब्यान में कहा, ‘हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफी बातें की. कई रणनीति बनाए लेकिन वे कारगर नहीं रहे. मगर ऐसी चीजें होती रहती हैं. पहली पारी में 150 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन जब बात बल्लेबाजी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया.’