मुंबई के हीरो…रितेश देशमुख के अंदर आई रोहित शर्मा की आत्मा, जड़ा दनदनाता हुआ पुल शॉट, देखता रहा गया गेंदबाज

इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस ट्रॉफी के पहले दो मैच खेले जा चुके है, जिनमे भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली है और अब सभी को इस ट्रॉफी के तीसरे मैच का बड़ी बेसब्री से इन्तजार है, जोकि 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा. अब जहाँ एक तरफ इस मैच को लेकर कई तरह की चर्चाए चल रही है, वही आपको बता दे की इस समय CCL में भी रोमांच अपनी चरम सीमा पर है.

बता दे की CCL मतलब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग है. इस बार इसका दूसरा सीजन है. इसमें देश भर की सभी फिल्म इंडस्ट्री जैसे तमिल, तेलगु, बॉलीवुड और भोजपुरी से बड़ी बड़ी हस्तियाँ इसमें भाफ ले रही है और कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसमें भाग लेने वाले सभी स्टार अभिनेता खुद विकेट ले रहे है और चौके छक्के भी जमकर उड़ा रहे है.

Ad

इस CCL में बीते गुरूवार यानी 23 फरवरी को मुंबई हीरोज और चेन्नई गैंडों टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रितेश देशमुख ने जोकि मुंबई हीरोज टीम के कप्तान है उन्होंने कई तूफानी SIX जड़े.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Celebrity Cricket League (@cclt20) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अब रितेश देशमुख ने भी एक विडियो अपने इन्स्ताग्राम पर शेयर किया है, जिसमे वो टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा के अंदाज में तूफानी SIX लगाते हुए नजर आ रहे है. अब इनका ये विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विडियो में आप देख सकते है रितेश देशमुख स्टेप आउट करके स्पिन गेंदबाज को जोरदार छक्का जड़ते है जोकि सीधा स्टैंड में जाता है. इस सिक्स को देखकर जहाँ गेंदबाज हैरान रह जाता है वही लमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ख़ुशी से झुमने लगते है और ख़ुशी ख़ुशी में वहाँ मौजूद एक छोटे बच्चे के साथ मजाक मस्ती करने लगते है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"