बीटेक करके बेच रही हैं पानीपूरी! सड़कों पर बुलेट से खींचती है ठेला! लोग बोले- ‘जब यही करना था तो…’

गौरतलब है की भारत में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से आये दिन देखा जाता है की कई लड़के और लड़कियां बड़ी बड़ी पढ़ाई करने के बाद भी ऐसा कुछ काम करना शुरू कर देते है, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह जाते है. क्योकि आज के समय में पढ़ाई करना भी काफी महंगा हो गया है, और उसके बाद भी कोई अच्छी नौकरी ना मिले. काफी परेशां करने वाली बात होती है.

इसी के चलते आज हम आपको बुलेट पर पानी पूरी बेचने वाली एक लड़की के बारे में बताने वाले है, जोकि B.Tech की पढाई करने के बाद इस काम को कर रही है. दरअसल, हाल ही में कुछ दिन पहले @are_you_hungry007 इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया गया था. जिसमे एक युवती, जिसने बीटेक किया और उसके बाद वो  पानीपुरी बेचने लगी. अब इसपर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो देखकर लोग अधिकतर लोगों का यही कहना है कि जब गोलगप्पे ही बेचने थे तो बीटेक क्यों किया! चलिए आपको इस लड़की के बारे में सब कुछ बताते हैं.

Ad

बुलेट पर गोलगप्पे बेचने निकली लड़की

वीडियो में लड़की ने अपने बारे में पूरी जानकारी दी है. इस लड़की का नाम तापसी उपाध्याय और इसकी उम्र 21 साल की है. तापसी बीटेक किया हुआ है, और उसके बाद दिल्ली की सड़कों पर गोलगप्पे बेचने निकल गईं है. उन्होंने अपने इस बिजनेस के लिए खास तरह का ठेला डिजाइन किया हुआ है जिसे वो पैदल नहीं, बल्कि बुलेट से खींचती हैं. वो एक जगह अपने ठेले को खड़ा करती हैं और वहीं लोगों को गोलगप्पे खिलाती हैं.

तापसी ने बताया कि बहुत से लोगों ने उन्हें ये बिजनेस करने से रोका भी था. कई लोगों का कहना था कि वो इतना पढ़ लिखकर ऐसा काम नहीं कर सकतीं, गोलगप्पे बेचना लड़कियों का काम नहीं है, लेकिन तापसी ने ऐसे लोगों की एक नहीं सुनी और इस काम को शुरू किया.

तापसी वीडियो में बताया कि अपने गोलगप्पे में वो क्या-क्या मिलाती हैं. वो पत्ते की कटोरी में गोलगप्पे खिलाती हैं जिसमें सब ऑर्गैनिक चीजें ही डालती हैं. वो अपना ठेला दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे लगाती हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल

उनके इस वीडियो को 1.3 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- क्या फायदा बीटेक करने का जब गोलगप्पे ही बेचने थे. वहीं एक यूजर ने कहा- “सच में बेरोजगारी की समस्या बहुत विकराल है. एमबीए और बीटेक भी चाय और पानीपुरी बेच रहे हैं.”

Leave a Comment

Ad
×
"
"