टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एकमात्र सफल टीवी शो रहा है जिसने घर घर में लोकप्रियता हासिल की है,जबकि यह शो ने ही नहीं बल्कि शो में नजर आए तमाम कलाकारों ने अपनी अनूठी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
हालाँकि कुछ समय से यह शों को लेकर कई जानकारिया सामने आ रही है,जेसा की कुछ कलाकार अब धीरे-धीरे शो को अलविदा कह रहे हैं तो कुछ कलाकार शो में एंट्री करने को तैयार हैं.इसी तरह शो में सालों से ‘तारक मेहता’ का किरदार निभा रहे मशहूर अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने अब शो को अलविदा कह दिया है.
वहीं जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने एक्टर के शो छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है. बता दें कि हाल ही में जब जेठालाल से शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने सभी को असली कारण बताया.मीडिया से बात करते हुए जेठालाल ने कहा, ‘बदलाव की जरूरत है। आपको अपने सह-कलाकारों का साथ मिलता है लेकिन शैलेश लोढ़ा भाई वापस आ सकते हैं।
यानी शैलेश लोढ़ा सालों से शो में एक ही किरदार कर रहे थे तो उन्होंने शो छोड़ दिया है क्योंकि वह कुछ नया करना चाहते हैं. वहीं शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ने को लेकर कहा कि वह अब ‘वाह भाई वाह’ शो में काम करने जा रहे हैं.यानी वह एक नए शो के साथ एक नया सफर तय करने जा रहे हैं, यही वजह है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है.