VIDEO: शुभमन गिल ने लगाया जीत का छक्का, निकले विराट- सिराज की आँखों से आंसू तो ख़ुशी से झूम मुंबई का खेमा, देखे ख़ुशी और गम से भरे विडियो

रविवार की रात गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. हालाँकि, इस मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी जान झोक दी थी. जब RCB का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया था तब कोहली ने तूफानी अंदाज में शतक ठोका और GT के सामने एक अच्छा खासा टारगेट रखा.

शुभमन ने फेरा कोहली की मेहनत पर पानी:-

लेकिन GT के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने विराट कोहली की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. जी हां,  RCB की तरफ से मिले 197 के स्कोर को चेज करने मैदान में उतरी GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीता दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया और इसी के साथ टीम को भी जीत मिली. अब जैसे ही शुभमन गिल ने जीत का छक्का जड़ा वैसे ही फैन्स को दो नज़ारे देखने को मिले.

मुंह छुपाते हुए नजर आये कोहली:-

एक वो RCB के खेमे में मातम छा जाना, दूसरा वो मुंबई इंडियंस टीम का ख़ुशी से झूम उठना. बता दे की जब शुभमन ने जीत का छक्का लगाया तब विराट कोहली और मोहम्मद सिराज मायूस नजर आये. जहाँ कोहली अपने कैप से मुंह छुपाते हुए नजर आये तो वही सिराज भी दिल को तस्सली देने मैदान पर ही लेट गये. दूसरी तरफ TV पर लाइव मैच देख रहे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ख़ुशी से झूम उठे, क्योकि यदि इस मैच में RCB जीत जाती तो नेट रन रेट के हिसाब से मुंबई तुरंत प्लेऑफ से बाहर हो जाती और RCB अंदर जाती.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पहुँच चुकी है. अब प्लेऑफ का पहला मैच GT vs CSK 23 मई को खेला जाना है. वही, मुंबई इंडियंस, लखनऊ के खिलाफ 24 मई को खेलेगी. इसके बाद 26 मई को प्लेऑफ का तीसरा मैच खेला जायेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *