टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे स्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने चुपके से रचाई शादी, जानिए कौन है उनकी दुल्हनियाँ
लम्बे समय से टीम इंडिया में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे स्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने अचानक से शादी कर ली है, जिसके बाद अब उनकी और उनकी दुल्हन की कई तस्वीरें और विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है की सरफराज खान काली शेरवानी में नजर आ रहे है, वही उनकी बेगम ट्रेडिशनल लाल रंग के जोड़े में बेहद सुंदर लग रही है. अब इनकी इस जोड़ी को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और लोग सरफराज को शादी की ढेर सारी बधाईयाँ दे रहे है.
बता दे की सरफराज खान मुंबई के रहने वाले है, वही अब उन्होंने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली लड़की के साथ शादी की है. उनकी शादी लड़की के घर ही हुई है. अब वो शादी के बाद मुंबई आयेंगे. इसी के साथ बता दे की सरफराज खान की बेगम का नाम रोमाना जूहर है. वो शोपियां जिले के पशपोरा गांव की रहने वाली है. अब इनकी शादी की तस्वीर आप निचे देख सकते है.
Sarfaraz Khan got married in Kashmir today! The marriage ceremony was held at his wife’s place in Shopian pic.twitter.com/m7zTxxg1Ju
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) August 6, 2023
Wishing a happy married life for Sarfaraz Khan & his wife.
Congratulations to both of them. pic.twitter.com/BqwXiGGWtd
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2023
Indian cricketer sarfaraz khan got married in shopian pic.twitter.com/inEvFiWk6t
— Mastaan🇵🇸 (@Sartaj_4u) August 6, 2023
बता दे की सरफराज खान का घरेलु क्रिकेट मुंबई की तरफ से खेलते है, जबकि आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते है. वही, अब सरफराज खान टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे है. अपनी शादी के लिए जम्मू-कश्मीर आए सरफराज खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि कश्मीर में शादी करना किस्मत में था. घरेलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज ने आगे के करियर के लिए कहा कि अगर खुदा की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा.