मैं उनकी तरह ही दिखता हु… विराट कोहली की बायोपिक करना चाहते है सुपरस्टार रामचरण?

हाल ही में रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR के ‘नाटो नाटो’ गाने ने ऑस्कर अवार्ड जीता है. जिसके बाद सभी भारतीय लोग फिल्म RRR की पूरी टीम खासकर संगीतकार एमएम कीरावनी और फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली की खूब तारीफ कर रहे है.

Ad

इसी बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता रामचरण ने एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमी ख़ुशी से उछल पड़े है. रामचरण के अनुसार, वो स्पोर्ट्स से जुडी फिल्म करना चाहते है और वो भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक करना चाहते है.

बता दे की शुक्रवार को अभिनेता रामचरण ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया जिसमे एंकर ने उनसे खास मूवी प्ले करने के बारे में पूछा था. तब अभिनेता रामचरण ने काफी देर सोचने के बाद कहा की मैं स्पोर्ट्स फिल्म करना चाहता हु. इसपर एंकर ने विराट कोहली का नाम सुझाया. तब रामचरण ने बिना कुछ देरी किये हामी भर दी और कहा-

विराट कोहली मेरी प्रेरणा का स्रोत है. यदि मैं उनकी बायोपिक में उनका रोल निभाता हु तो ये शानदार होगा. क्योकि मैं विराट कोहली की तरह दिखता भी हु.

बता दे की रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR पिछले साल मार्च में आई थी. इस 550 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा कमाई की. कमाई के अलावा इस फिल्म को पिछले दिनों Best Foreign Language Film के लिए Golden Globe Award मिला और अब इस फिल्म के गाने ‘नाटो नाटो’ को बेस्ट ओरिजनल सोंग के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"