WTC का फाइनल खत्म होते ही टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर होगा खत्म!

इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेल रही है, और उसमे शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालाँकि, मुकाबले के पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों को खूब मार पड़ी थी, और बल्लेबाज भी रन नहीं बना पाए थे. लेकिन अब दुसरे सेशन में टीम इंडिया संतोषजनक प्रदर्शन कर रही है.

इसी के चलते आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC का फाइनल मुकाबला खेल रही टीम इंडिया में 6 खिलाड़ी ऐसे है जो इस WTC के बाद अपने संयास की घोषणा कर सकते है. जी हां, इन खिलाडियों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो एक वक्त टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बने हुए थे, लेकिन अब माना जा रहा है की इनके संयास लेने का समय आ गया है.

रविचंद्रन अश्विन:-

Ad

जी हां, इस लिस्ट में पहला नाम रविचंद्रन अश्विन का आता है. बता दे की रविचंद्रन अश्विन एक वक्त टीम इंडिया के सबसे बड़े ऑफ स्पिनर थे. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इनकी गेंदों का सामना करने से घबराता था. लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन उम्र और फिटनेस के कारणों से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है, ऐसे में अब ये खुद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर कर सकते है.

जयदेव उनादकट:-

जयदेव उनादकट का क्रिकेट करियर तो खत्म हो ही गया था, लेकिन पिछले साल इन्होने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर करीब 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की. आईपीएल भी खेला. लेकिन अब भी ये ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही WTC में टीम इंडिया की 11 का हिस्स नहीं बन पाए. ऐसे में अब जयदेव उनादकट भी WTC के बाद सन्यास ले सकते है.

अजिंक्य रहाणे:-

अजिंक्य रहाणे की कहानी भी कुछ जयदेव उनादकट की तरह है. एक वक्त इन्हें भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओ ने बिलकुल ख़त्म मान लिया था. लेकिन इन्होने आईपीएल 2023 में CSK के लिए तूफानी प्रदर्शन कर WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली. ना केवल जगह बनाई, बल्कि मैदान में उतरकर टीम इंडिया के लिए संकट मोचन भी बने. वही, अब माना जा रहा है की ये भी इस WTC के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.

चेतेश्वर पुजारा:-

चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की नई दिवार कहा जाता है, क्योकि ये विकेट पर टिककर खेलते है. हालाँकि, ये रन बहुत धीमी गति से बनाते है लेकिन आसानी से अपना विकेट नहीं गंवाते है. लेकिन WTC 2023 फाइनल मुकाबले के पहले सेशन को देखा जाए तो पुजारा ऐसा नहीं कर पाए. ऐसे में अब ये भी WTC के बाद फैंस को झटका दे सकते है.

उमेश यादव:-

एक वक्त उमेश यादव टीम इंडिया के सबसे बड़े और सबसे तेज तर्रार गेंदबाज थे, लेकिन अब उम्र के अनुसार इनकी गेंदबाजी में भी वो रफ़्तार और धार नजर नहीं आती जिसकी वजह से इन्हें जाना जाता था. उमेश यादव WTC के फाइनल में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है, ऐसे में अब ये भी WTC के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को टाटा बाय बाय कर सकते है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"