रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गया इस तेज गेंदबाज का कैरियर! अब वापसी भी नामुमकिन

जब से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बने है तब से टीम इण्डिया लगभग सभी द्विपक्षीय सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी विपक्षी टीम के लिए भारतीय टीम का विजयरथ रोक पाना लगभग नामुमकिन सा हो गया. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाडियों का क्रिकेट कैरियर भी चमका है. कुछ नए खिलाडियों को टीम इण्डिया में डेब्यू करने का मौका मिला है तो कुछ खिलाडियों की वापसी भी हुई है.

एक मौके के लिए तरस रहा ये गेंदबाज:-

इसी के चलते आपको बता दे की रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद टीम इण्डिया के एक घातक तेज गेंदबाज का क्रिकेट कैरियर भी लगभग सम्पात हो गया है. अब इस खिलाडी के पास संन्यास लेना ही आखरी रास्ता बचा है, क्योकि जब से रोहित कप्तान बनने है तब से इस खिलाडी को खेलने का एक भी मौका नहीं मिला है और आगे मौका मिले, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में अब इस तेज गेंदबाज का क्रिकेट कैरियर ख़त्म होता हुआ नजर आ रहा है.

अब नहीं रहा पहली पसंद:-

जी हां, ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले ईशांत शर्मा है. जब से रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली है दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भारतीय टीम में बिलकुल भी नजर नहीं आये है. अब इनकी जगह मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह रोहित की पहली पसंद है. यदि इनमे से कोई उपलब्ध नहीं है तो उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाता है.

15 महीने पहले खेला था आखरी टेस्ट मैच:-

लेकिन ईशांत शर्मा का नाम भी नहीं लिया जाता है. मानो अब ईशान शर्मा को दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका है. नहीं तो एक वक्त था जब ईशांत शर्मा भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे. इनके बिना भारतीय टीम एकदम अधूरी थी. लेकिन अब इन्हें एक मौका भी नहीं मिल पा रहा है. बता दे की इशांत शर्मा ने टीम इण्डिया के लिए अपना आखरी मैच 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

खैर, आपको बता दे की ईशांत शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 80 वनडे, 14 टी-20 और 105 टेस्ट मैच खेले है. इनमे इन्होने 115, 8 और 311 विकेट अपने नाम किये है.

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”10″ order=”ASC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *