आज वो होती तो कई लोग घर बैठे होते…उनका कोई मुकाबला नहीं था, 90 के दशक की इस हीरोइन ने दिव्या भारती को लेकर कही बड़ी बात

दिव्या भारती. 90 के दशक की वो अभिनेत्री हुई है जिन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. इन्होने अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल की खूबसूरती के दम पर वो सब कुछ हासिल कर लिया था जिसे वो डिजर्व करती थी. लेकिन अफ़सोस. दिव्या भारती बहुत जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कह गई.

Ad

अब भले ही दिव्या भारती इस दुनिया में ना हो लेकिन वो आज भी अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल की खूबसूरती की वजह से लोगो के दिलो में जिन्दा है. उनकी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती की चर्चे आज भी होते है. इसी के चलते अब एक्ट्रेस सोनम खान ने भी दिव्या भारती को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है. जिसमे उन्होंने दिव्या भारती की खूब तारीफ की है.

सोनम खान ने की खूब तारीफ:-

सोनम खान ने अपने ब्यान में कहा है की वो एक लीजेंड थीं. यदि आज वो होती तो कई लोगो अपने घर बैठे हुए होते. लोग आज भी मुझे मैसेज करके उनके बारे में पूछते हैं. बता दे की सोनम खान और दिव्या भारती ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साथ ही की थी और बहुत ही कम समय में एक दुसरे की अच्छी दोस्त बन गई थी.

अब उन्होंने अपनी दोस्त दिव्या भारती की तारीफ करते हुए एक बड़ी बात कही है. सोनम खान ने एक वाकया सुनाते हुए कहा की हम फिल्म विश्वात्मा की शूटिंग पर अफ्रीका में थे. तब हम दोनों एक बड़े मिरर के सामने खड़े थे और उसके सामने खड़े होकर अपनी कमर नाप रहे थे. वैसे, उनकी कमर पतली थी. लेकिन उन बातों को याद करते हुए ख़ुशी मिलती है.

इसके आगे सोनम खान कहती है की वो एक लीजेंड थीं. उनके निधन के इतने सालों के बाद भी सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज चलते हैं. लोग आज भी मुझे मैसेज करके उनके बारे में पूछते हैं. दुनिया जानती है कि कैमरे पर उनका जादू चलता था. उनका लुक्स काफी शानदार था. उनका मिजाज भी बहुत बोल्ड था. चाहे कोई कुछ भी सोचे लेकिन वे हमेशा सामने जवाब देती थीं.

5 साल तक चली जाँच:-

बात दिव्या की मौत की करे तो उनकी मौत आज भी एक बड़ा रहस्य बनी हुई है की उनकी मौत किसी हादसे की वजह से हुई या म’र्डर हुआ? इनके केस की जाँच करीब 5 साल तक चली, इंडस्ट्री के कई लोगों से पूछताछ की गई. उनकी मौत पर खुद दिव्या के पति साजिद नाडियाडवाला सबसे ज्यादा शक के घेरे में थे, लेकिन अंत में 1998 में आधिकारिक पुष्टि हुई कि दिव्या की मौत एक हादसा थी.

बताया गया की उन्होंने ज्यादा शराब पी ली थी जिसकी वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और वो बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरी. जिसमे उन्हें गहरी चोट लगी. जिसके बाद उन्हें समय से अस्पताल ले जाकर भी बचाया नहीं जा सका.

Leave a Comment

Ad
×
"
"