विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियों में अलग रहा है,जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना बनाया है। जबकि अब तक वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है,जहा वो खास कर कुछ बोल्ड सीन को लेकर काफी फेमस रही है.
सामान्य तौर पर अभिनेत्री विद्या बालन एक खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं बल्कि सफ़द अभिनेत्री भी रही है.हालांकि वह कुछ साल पहले फिल्म ‘कहानी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म की सफलता के बाद यह फिल्म ‘कहानी 2’ के सीक्वल में भी नजर आई थी।
हालांकि अगर आपने यह फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि इस फिल्म की कहानी विद्या और उनकी बेटी के आसपास घूमती देखाई है। ऐसे में आज हम आपको इस फिल्म की नहीं बल्कि फिल्म में नजर आने वाली दुर्गा रानी बनी विद्या की बेटी के बारे में बता रहे हैं.
बहुत कम लोगों को पता होगा लेकिन बता दें कि इस फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर नजर आने वाली ये नन्ही सी बच्ची अब काफी बदल चुकी है.जबकि वह अब बेहद खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं.सबसे पहले आपको बता दें कि इस फिल्म में तुनिषा शर्मा ने एक छोटी बच्ची का रोल प्ले किया था. वह फिल्म में अपने रोल के लिए काफी मशहूर हुईं थी.
आपको बता दें कि यह खूबसूरत नन्ही तुनिषा शर्मा अब पहले जैसी लड़की नहीं रही, क्योंकि वह अब बड़ी हो गई है। तुनिषा शर्मा ने बहुत कम उम्र में मनोरंजन की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। ‘कहानी 2’ से पहले 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘फितूर’ में तुनिशा ने कैटरीना कैफ के बचपन का रोल प्ले किया था।
जबकि एक्ट्रेस तुनिशा आजकल कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ रही हैं.वहीं उनकी खूबसूरत ही नहीं बल्कि कुछ बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.आपको बता दें कि तुनिशा आज सोशल मीडिया साइट्स की सनसनी बन गई हैं। आए दिन कोई न कोई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती नजर आती है.