VIDEO: RR के खिलाफ हुए मैच में कैच लेने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग KISS, विडियो हुआ वायरल

विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपनी भावनाएं नहीं छिपाते. जब विराट गुस्से में होते हैं तो मैदान पर साफ उनके चेहरे पर दिख जाता है. वहीं स्थिति खुशी के साथ भी है. जब टीम को विकेट मिलता है या टीम के लिए रन बनते है तब विराट का उत्साह चरम पर होता है.

ऐसा ही कुछ रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 32वें मैच में देखने को मिला. दरअसल, इस मैच में जब क्रीज पर सेट हो चुके यशस्वी अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, तब उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और लॉन्ग ऑन पर खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गई. यह कैच लेने के बाद विराट कोहली ने स्टैंट्स की तरफ मुड़कर फ्लाइंग किस दिया. अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

मैदान पर मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं, इस आईपीएल सीजन अनुष्का आरसीबी के हर घरेलू मैच के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर नजर आ रही हैं.

बता दे की ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद हर्षल पटेल (32 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात रन से शिकस्त दी. मैक्सवेल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 44 गेंद में 77 रन की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये. डु प्लेसी ने उनका अच्छे से साथ देते हुए 39 गेंद में 62 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 66 गेंद पर 127 रन की साझेदारी की जिससे आरसीबी ने नौ विकेट पर 189 रन बनाए.  टीम ने इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट पर विकेट पर 182 रन पर रोक दिया. बेंगलुरु की यह सात मैचों में चौथी जीत है तो वही राजस्थान की इतने ही मैचों में यह तीसरी हार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *