विदेशी कोच भी पक्षपात करते है… मुझे कप्तान बनाने का सपना दिखाया और फिर टीम से ही निकाल फेंका, इस दिग्गज पर फिर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा

वीरेंद्र सहवाग का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महान बल्लेबाजो में शुमार है. क्योकि इन्होने अपने समय में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली और अपने दम पर भारत को जीत दिलाई. वीरेंद्र सहवाग, भारत के वो बल्लेबाज रहे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी टी- 20 प्रारूप के अंदाज में खेला और दुनिया के बड़े बड़े गेंदबाजों को खूब पेला. यही वजह है जो आज वीरेंद्र सहवाग लाखों युवा क्रिकेटरों के रोल मॉडल है, और फैंस उन्हें देवतओं की तरह पूजते है.

इसके बाद भी वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया का कप्तान ना बनाने का दुःख आज भी है. जी हां, दरअसल हाल ही में वीरेंद्र सहवाग का एक ब्यान सामने आया है, जिसमे उनका कप्तान ना बनाने का दर्द छलकता हुआ नजर आ रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस ब्यान में उस समय टीम इंडिया के हैड कोच रहे ग्रेग चैपल पर भी बड़ा आरोप लगाया है. तो चालिए जानते है वीरेंद्र सहवाग का वो ब्यान जिसके लिए वो इन दिनों सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है-

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस ब्यान में ग्रेग चैपल पर बड़ा खुलासा करते हुए पक्षपात करने का आरोप तक लगाया है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, जब वो टीम इंडिया के कोच बने तब उन्होंने आते ही कहा था की वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे. लेकिन दो महीने बाद ही मुझे टीम इंडिया से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

सहवाग ने आगे कहा, विदेशी हो या भारतीय कोच सभी के अपने फेवरेट खिलाड़ी होते है. पहले कुछ खिलाड़ियों को लगता था कि विदेशी कोच आएगा तो वह पक्षपात नहीं करेगा, लेकिन ऐसा नहीं था. विदेशी कोचों के भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं. वो भी नाम देखते हैं.

वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर:-

Ad

बात वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की करे तो इन्होने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले है. इनमे इन्होने क्रमशः 8586, 8273 और 394 रन बनाये है. बात शतको की करे तो वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 23, वनडे में 15 शतक लगाए है. इसके अलावा इन्होने आईपीएल के भी 104 मैच खेले है, जिनमे 2 शतक के साथ 2728 रन ठोके है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"