नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि आईएएस और आईपीएस सबसे ज्यादा इनमे होने वाले इंटरव्यू के लिए जाना जाता है। इन दोनो पद के लिए उम्मीदवार से इंटरव्यू में जो सवाल पूछा जाता है।वह बहुत ही रहस्यमय, मनोरंजक दिमागी और ट्रिकी होते हैं। इन सवालों का जवाब सुनकर उम्मीदवार के प्रेजेंस ऑफ माइंड का पता लगाया जाता है।
क्योंकि जूरी भी जानती है कि अगर कोई उम्मीदवार यहां तक पहुंचा है, तो उसके अंदर कितनी क्षमता है। इसीलिए इंटरव्यू में जानकारी वाले सवाल न पूछकर उम्मीदवार से ट्रिकी और दिमाग वाले सवाल पूछे जाते हैं।जिसका जवाब देने के लिए किसी पढ़ाई लिखाई की नही, बल्कि उम्मीदवार के पास दिमाग का होना बहुत जरूरी होता है।
कभी कभी तो इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिसका जवाब सुनकर बहुत ज्यादा हंसी भी आती है। और बहुत बार जूरी उम्मीदवार के सामने ऐसे ऐसे हालात बना देती है, जिसका जवाब देने के लिए सोचना पड़ जाता है।और जवाब देने में मुश्किल होती है। दोस्तों, अपनी इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ चुनिंदा सवाल और उनके जवाब साथ लाएं हैं।जिसे पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन परीक्षाओं में कैसे सवाल पूछे जा सकते हैं। तो चलिए शुरू करें..
सवाल 1 : दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कौन सा है?
जवाब : दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो “रामोजी फिल्म सिटी ” है। यहां बाहुबली, आरआरआर और के जी एफ जैसे फिल्मों की शूटिंग हुई थी।
सवाल 2 : ट्रक के किनारे रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं?
जवाब : जैसा की हम सभी में देखा है कि ट्रक के किनारे काले रंग के रबर बैंड को लटकाया जाता है। यह पट्टियां आम तौर पर ट्रक के पास रखी जाती हैं। जब टायर घूमते हैं, तो इन पत्तियों में घर्षण के कारण टायर चमकदार बने रहते हैं। इसका दूसरा कारण यह है कि हिलती हुई चीज़ पर ध्यान ज्यादा आकर्षित होता है। जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है।
सवाल 3 : लूडो के डाइस से जुड़ी एक रोचक बात बताएं।
जवाब : लूडो में जो डाइस होता है, उसे हम हिंदी में पास भी कहते हैं। इसकी एक रोचक बात यह है कि इसके किसी भी दो विपरीत किनारों का जोड़ हमेशा 7 होता है।
सवाल 4 : अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला सबसे पहला जीव कौन था?
जवाब : अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला जीव एक “मकड़ी” था। जिसे 1947 में अंतरिक्ष भेजा गया था। और उसके लगभग दस साल के बाद एक लाइका नाम की कुतीया को वहां भेजा गया। पर रॉकेट लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही वह कुतिया
मर गई।
सवाल 5 : दुनिया के किस देश की कैपिटल ऑफ प्लास्टिक सर्जरी कहा जाता है?
जवाब : “साउथ कोरिया” एक ऐसा देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं। इसीलिए इस देश को “कैपिटल ऑफ प्लास्टिक सर्जरी” के नाम से जाना जाता है।
सवाल 6 : क्यू आर कोड का पूर्ण रूप क्या होता है?
जवाब : क्यू आर कोड का पूर्ण रूप “क्विक रिस्पॉन्स” होता है। इसमें बार कोड के मुकाबले 350 गुना ज्यादा स्टोरेज होता है।