पिछले काफी समय से सोशल मिडिया पर बाते चल रही है की राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के हैड कोच के पद से हटा देना चाहिए और इनकी जगह किसी और दिग्गज को टीम इंडिया का हैड कोच बना देना चाहिए, चाहे कोई विदेशी ही क्यों ना हो. क्योकि जब से टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ बने है तब से टीम इंडिया हर बड़े टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप हुई है. पिछले साल ICC टी-20 वर्ल्डकप से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ खेले गये WTC फाइनल तक में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
जबकि रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ से सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी अधिक उम्मीदे थी, लेकिन फैंस के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिला. अब जब से टीम इंडिया को WTC में हार का सामना करना पड़ा है, तब से राहुल द्रविड़ को कोच के पद से हटाने की मांग पहले से अधिक तेज हो गई है. इसी के चलते अब हम आपको उन 5 दिग्गजों के बारे में बताने वाले है, जिन्हें टीम इंडिया का अगला हैड कोच बनाया जा सकता है. तो आइये चलिए जानते है.
आशीष नेहरा:-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आशीष नेहरा का आना लाजमी है, क्योकि इन्होने आईपीएल के पिछले दो सीजन में बतौर कोच जो करके दिखाया है वो काबिले तारीफ है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इन्होने अपनी कोचिंग नई नवेली हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को लगातार दो बार फाइनल तक का सफर तय कराया, जिसमे एक बार ट्रॉफी भी जीती. ऐसे में नेहरा टीम इंडिया के अगले हैड कोच हो सकते है.
गौतम गंभीर:-
गौतम गंभीर, अपने समय के टीम इंडिया के सबसे बड़े सलामी बल्लेबाज हुए है. जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली है और भारत को ICC की दो ट्रॉफी जीताने में अपनी अहम भूमिका निभाई. वही, अब ये पिछले दो साल से आईपीएल की नई नवेली के एल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटर और कोच है. इनकी कोचिंग में लखनऊ सुपर जायन्ट्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. इनकी कोचिंग में लखनऊ सुपर जायन्ट्स लगातार दो बार सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. ऐसे में इन्हें भी टीम इंडिया का कोच बनाना कोई गलत नहीं होगा.
महेंद्र सिंह धोनी:-
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी आता है. हालांकि, इन्होने अभी तक किसी भी टीम की कोचिंग नहीं की है. लेकिन इन्हें कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव है. ये अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ICC के 3 बड़े टूर्नामेंट जीता चुके है. इस वजह से फैंस भी इन्हें टीम का हैड कोच बनाने की मांग समय समय पर उठाते रहते है.
वैसे, इस बारे में आपकी क्या राय है? राहुल द्रविड़ की जगह आशीष नेहरा, गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी में से किसे टीम इंडिया का हैड कोच बनाना चाहिए? या इनसे अलग ही किसी कोई कोच बनाना चाहिए. या अब BCCI को विदेशी कोच का रुख करना चाहिए? आपका क्या कहना है? कमेंट करके जरुर बताये.