ईशान किशन vs के एस भरत? WTC फाइनल के लिए कौन होगा भारत का विकेटकीपर- बल्लेबाज, कोच रवि शास्त्री ने बताया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, इसके लिए दोनों देशों की टीमें पुरे जोर- शोर से तैयारियाँ कर रही है. दोनों ही देशों की टीमों के खिलाडी इस महा मुकाबले के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे है. क्योकि इस महा मुकाबले में दोनों टीमों के बीच आर- पार की टक्कर देखने को मिलेगी.

वही, इस मुकाबले को लेकर सोशल मिडिया पर चर्चाओ का बाजार भी गर्म है. क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज इस मुकाबले पर अपनी बात रख रहे है. इसी क्रम में अब टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री ने भी एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने बताया है की इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होना चाहिये?

कोच रवि शास्त्री ने दिया ब्यान:-

दरअसल, इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ईशान किशन और के एस भरत, दो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज है. ऐसे में फैंस के मन में बड़ा सवाल ये है की इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन और के एस भरत में से किसे मौका देंगे? तो आपको इसी सवाल का जवाब टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री ने दिया है.

उनका कहना है की ‘यदि भारत अपनी टीम में दो स्पिनर्स खिलाता है तो के एस भरत विकेटकीपर होने चाहिए. लेकिन यदि टीम में 4 सीमर्स और 1 स्पिनर्स है तो वो ईशान किशन को चुनेंगे.’ 

हरभजन सिंह ने भी भरत को चुना:-

इस मुद्दे पर दिग्गज खिलाडी हरभजन सिंह ने भी अपनी राय रखी है. उनका कहना है की ‘यदि के एल राहुल इंजर्ड नहीं होते तो भरत से पहले उन्हें चुनता. क्योकि वो एक अच्छे ओपनर भी है और नंबर 5- 6 पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते है. लेकिन अब ईशान किशन से पहले के एस भरत को चुनूँगा.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *