के एस भरत vs ईशान किशन? वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन होगा रोहित शर्मा का विकेटकीपर- बल्लेबाज

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है और वहां पहुंचकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. वही, अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल है की वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का विकेटकीपर- बल्लेबाज कौन होगा? ईशान किशन या के एस भरत?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ भरत का डेब्यू:-

अब आपको बताये की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपर- बल्लेबाज ईशान किशन या के एस भरत कौन होगा? उससे पहले आपको बता दे की के एस भरत को टेस्ट क्रिकेट का खिलाड़ी माना जाता है. इसी वजह से हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भरत का डेब्यू कराया गया.

भरत ने इस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपने बल्ले के प्रदर्शन से फैंस को खुश नहीं कर पाए. इन्होने 4 मैचों में 44 के हाईएस्ट स्कोर के साथ मात्र 101 रन ही बनाये. इसके बाद इन्हें WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में मौका दिया गया, लेकिन भरत इसमें भी बल्ले से विफल साबित हुए. इन्होने मुकाबले की दोनों पारियों में सिर्फ 28 रन बनाये.

इशान किशन नहीं कर सके अभी डेब्यू:-

वही, बात करे ईशान किशन की. तो ईशान किशन को अभी टेस्ट क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है. क्योकि ईशान किशन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. हालाँकि, बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी और WTC 2023 के लिए ईशान किशन टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे. मगर अब ईशान किशन की किस्मत खुल सकती है.

कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन को मौका दे सकते है, क्योकि के एस भरत खुद को साबित नहीं कर पाए है. ऐसे में अब रोहित शर्मा ईशान किशन को अजमाना चाहेंगे. क्योकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान किशन का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इन्होने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 2985 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं.

वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड:-

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (VC), केएस भरत (W), ईशान किशन (W), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *