WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में अचानक से शामिल हुआ दुनिया का सबसे खतरनाक आलराउंडर, दहशत में ऑस्ट्रेलियाई टीम

आईपीएल के ख़त्म हो जाने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए लंदन पहुँच चुकी है और वहां टीम के सभी खिलाडियों ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देने के लिए प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. वही, आपको बता दे की इस WTC के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे खूंखार आलराउंडर की भी एंट्री हो गई है, जोकि आखरी गेंद पर मैच का रुख पलटने के लिए जाना जाता है और अब इसने प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है.

बता दे की ये आलराउंडर दुनिया का नंबर 1 टेस्ट आल राउंडर है. ये विरोधी टीम को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भी धुल चटाने में माहिर है. ऐसे में इस खिलाडी के टीम इंडिया में शामिल हो जाने मात्र से ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में दहशत का माहौल बना गया है. इसका दूसरा कारण यह भी है की इस खिलाडी का आईपीएल 2023 में भी तूफानी प्रदर्शन रहा है, और अपनी टीम को ट्रॉफी जीताने में अहम योगदान दिया है, और ये खिलाडी कोई और नहीं बाकि सर जडेजा यानी रविन्द्र जडेजा है.

रविन्द्र जडेजा, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके है. बता दे की आईपीएल के दौरान जब लीग स्टेज के मैच ख़त्म हो गये थे, तब कोचिंग स्टाफ के साथ कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुँच गये थे. क्वालीफायर मुकाबलों के खत्म होने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम भी को ज्वाइन किया. वहीं, 4 दिन पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड पहुंच गए. अब आईपीएल का फाइनल होने के बाद रविन्द्र जडेजा भी टीम इंडिया के साथ जुड़ गये है.

इनके साथ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे ने भी टीम को ज्वाइन कर लिया है और सभी ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया है. इस बात की जानकारी खुद BCCI ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर खिलाडियों की तस्वीर साझा कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *