वेस्‍टइंडीज दौरे पर ख़त्म होगा 5 महीनों का लंबा इंतजार, भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू करेगा ये खूंखार बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद अब टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज का दौरा है, जहाँ टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी- 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. हालाँकि, इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरे पर कौन कौन खिलाड़ी जायेगा, इसको लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गये है और इस बारे में क्रिकेट पंडित अपने अपने विचार रख रहे है.

इसी बीच आपको बता दे की इस दौरे पर टीम इंडिया के एक युवा बल्लेबाज का भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू करने का सपना पूरा हो सकता है. ये युवा बल्लेबाज पिछले 4- 5 महीने से अपने डेब्यू का इन्तजार कर रहा है. हालाँकि, इस बल्लेबाज को भारत की टेस्ट टीम के स्क्वाड में जोड़ा जरुर जाता है, लेकिन इसे अभी तक खेलने का पहला मौका नहीं मिल पाया है. मगर अब WI दौरे पर इस खिलाड़ी का भारत के लिए टेस्ट खेलने का सपना पूरा हो सकता है.

IPL की वजह से बढ़ा इन्तजार:-

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि धाकड़ सलामी बल्लेबाज ईशान किशन है, जोकि अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. बता दे की आईपीएल 2023 से पहले ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका केएस भरत को मिला था. इसके बाद आईपीएल शुरू हुआ और इसके बाद जब WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ तब उसमे इनका नाम शामिल नहीं था.

लेकिन, ईशान किशन के भाग्य से सलामी बल्लेबाज के एल राहुल चोटिल हो बैठे, जिनके बाद इन्हें स्क्वाड में एंट्री मिली. लेकिन इसके बाद भी इन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला. इनकी जगह के एस भरत को ही प्लेइंग 11 में चुना गया. इस तरह ईशान किशन पिछले 4- 5 महीने से टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू का इन्तजार कर रहे है. लेकिन अब वेस्टइंडीज दौरे पर इनका ये लम्बा इन्तजार ख़त्म हो सकता है और भारत के लिए टेस्ट खेलने का पहला मौका मिल सकता है.

भरत नहीं कर पाए प्रभावित:-

क्योकि, के एस भरत अभी तक बतौर बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाए है. हालाँकि, विकेटकीपर के तौर पर इन्होने प्रभावित किया है. लेकिन बल्लेबाजी में फिसड्डी साबित हुए है. ऐसे में ईशान किशन को एक मौका दिया जा सकता है. क्योकि ईशान किशन विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल है. ये वनडे में दुहरा शतक भी जमा चुके है. ऐसे में यदि इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में मौका दिया जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *