Men will be man! एयर होस्टेस ने धोनी को ऑफर की चॉकलेट, धोनी पत्नी साक्षी के सामने ही एयर होस्टेस को टकटकी लगाते देखते रहे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा ले चुके है, लेकिन फैंस के बीच उनका क्रेज आज भी अलग लेवल पर है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. क्योकि धोनी तो सोशल मिडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते है. वो साल- छः महीने मे अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक-दो पोस्ट करते है, नहीं तो वो भी नहीं करते. इसके बावजूद भी धोनी की कोई न कोई विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो ही जाती है. और फेंस उसे खूब पसंद करते है.
इसी के चलते अब धोनी की एक और विडियो सोशल मिडिया पर सामने आई है, जिसमे महेंद्र सिंह इंडिगो की फ्लाइट में बैठे है. ध्यान देने वाली बात है की धोनी इकॉनमी क्लास में बैठे है, बिजनेस क्लास में नहीं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. वो भारत सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले सपोर्टपर्सन है.
धोनी को पसंद आया ‘ओमानी खजूर’:-
इनकी ये विडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस विडियो में आप देख सकते है की इंडिगो फ्लाइट की एयर होस्टेस एक ट्रे में कई तरह की चॉकलेट धोनी के पास लेकर जाती है और उन्हें ऑफर करती है. जिसके बाद धोनी काफी विचार करके ‘ओमानी खजूर’ का एक पैकेट उठा लेते है, इसके बाद धोनी उस एयर होस्टेस से काफी देर तक बात करते है.
View this post on Instagram
उस दौरान धोनी काफी मुस्कुरा रहे होते है. वही, धोनी की वाइफ साक्षी भी उनके साथ बैठी है. अब इनका ये विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल है और इसे खुद एयर होस्टेस नितिका जैसवाल ने अपने इन्स्ताग्राम पर शेयर किया है. फैंस भी इनके इस विडियो को खूब पसंद कर रहे है. इस विडियो को शेयर करते हुए नितिका ने लिखा-
मैं अपनी ख़ुशी रोक नहीं पाई. पूरी उड़ान के दौरान ही नहीं पुरे दिनभर. मुझे विश्वास नहीं हो रहा की मैंने उसने इस तरह मिली. मेरा आल टाइम क्रश. मेरा प्यार. इसमें कोई शक नहीं कि वह इतने महान इंसान, विनम्र और जमीन से जुड़े इंसान थे
हे भगवान…मैं अभी भी मुस्कुरा रहा हूं