VIDEO: कार से उतर रही थी अजय देवगन की बेटी नीसा, तभी बॉडीगार्ड ने मार दी टक्कर, विडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन आये दिन सोशल मिडिया की सुर्खियों छाई रहती. कभी वो अपनी खूबसूरती को लेकर तो कभी देर रात दोस्तों के साथ पार्टी को लेकर सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है. वही, अब वो एक बार फिर अपने बेस्ट फ्रेंड ओेरी के साथ पार्टी करती हुई दिखी हैं.

बीरी रात रविवार को नीसा को उनके दोस्त ओेरी के साथ पार्टी करते हुए देखा गया. लेकिन इस बार वो ऑप्स मोमेंट का शिकार हुई. दरअसल, जब वो अपनी गाडी से उतर रही थी तब नीसा देवगन को धक्का लगते-लगते बचा. लेकिन ये मोमेंट पपाराजी के कैमरे में कैद हो गया. इसे आप निचे वायरल विडियो में देख सकते है.

Ad

इस वीडियो में आप देख सकते है की नीसा अपने बेस्ट फ्रेंड ओरी ऑट्रिमानी के साथ एक ही कार से उतरती हैं, वही वो  जैसे ही अपनी कार से नीचे पैर रखती है तब उनका ही सिक्यॉरिटी गार्ड अचानक आ जाता हैऔर दोनों के बीच टक्कर होने से बच जाती है और बाद में निसा आगे होटल के अंदर चली जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो पर कई लोगों ने काफी कुछ कहा है, किसी ने लिखा है- ये नीसा हमेशा नशे में रहती है क्या? वहीं किसी ने ओरी के बारे में सवाल किया है. एक यूजर ने लिखा- मैं हमेशा से जानना चाहता था कि ये ओरी कौन है और फाइनली मुझे पता लग गया कि ये अंडरकवर पर्सनल बॉडीगार्ड है.

एक ने कहा है- ये ओरी हर जगह लड़कियों के साथ ही दिखता है, दया कुछ तो गड़बड़ है. कुछ ने तो ये भी लिखा है कि बॉडीगार्ड जान-बूझकर बीच में आ गया. एक अन्य यूजर ने लिखा- सिंघम ने बेटी को कुछ सिखाया नहीं. वही एक अन्य यूजर ने लिखा- एकदम मम्मी पर गई है

न्यू ईयर पार्टी में भी ओरी के साथ दिखी थीं निसा

याद दिला दें कि न्यू ईयर पर भी दोनों ने साथ में दुबई में पार्टी की थी। अक्सर जहां भी नीसा देवगन होती हैं ओरी उनके साथ ही होते है। ओरी की बॉन्डिंग बॉलीवुड की बाकी हिरोइनों के साथ भी काफी अच्छी है। चाहे वो जान्हवी कपूर हों या फिर भूमि पेडनेकर, हर किसी के बेहद क्लोज हैं ओरी.

 

Leave a Comment

Ad
×
"
"