फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम रेस्ट पर है, लेकिन 12 जुलाई से 13 अगस्त तक भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहाँ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. अब टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर बहुत सी बाते सामने आ रही है, जिसमे एक सबसे चौकने वाली बात ये है की इस दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे, उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.
दरअसल, इस समय कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है. पिछले कई महीनों में रोहित शर्मा के बल्ले से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है. अलाम ये है की अब रेड बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी भी सवालो के घेरे में आ गई है. क्योकि इनकी कप्तानी में जिस तरह टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये WTC के फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसे देखकर कई दिग्गजों और फैंस का मानना है की रोहित शर्मा से कप्तानी वापस ले लेनी चाहिए.
रोहित शर्मा को रेस्ट देना चाहती है BCCI:-
इनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी चाहिये. इन्ही सब बातों के बीच अब कहा जा रहा है की वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कप्तान नहीं होंगे. BCCI आगामी वनडे वर्ल्डकप और एशिया कप 2023 को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यभार कम करना चाहती है, और BCCI चाहती है की रोहित शर्मा केवल वाइट बॉल क्रिकेट पर ही ध्यान दे. क्योकि अब वर्ल्डकप तक टीम इंडिया को WI के साथ ही दो टेस्ट मैच खेलने है, बाकी टीम इंडिया को कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है.
ऐसे में अब वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी जा सकती है. इसका कई लोगों ने समर्थन भी किया है. क्योकि अजिंक्य रहाणे पहले टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान रह चुके है, और बतौर कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपनी टीम को जीत दिला चुके है.
WTC के फाइनल मुकाबले में किया सभी को प्रभावित:-
अब यदि रोहित नहीं खेलते हैं तो रहाणे ही टेस्ट टीम के लिए कप्तानी का सबसे बड़ा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योकि इन्होने हाल ही में WTC के फाइनल मुकाबले में 89 और 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी और काफी प्रभावित किया था. वैसे आपको जानकारी के लिए बता दे की कुछ लोगों ने रविचंद्रन अश्विन को भी कप्तान बनाने की मांग की है.