अर्शदीप सिंह! मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाजो में से एक है. इन्होने पिछले एक डेढ़ साल में भारत के लिए जो कमाल का प्रदर्शन किया है, वो काबिले तारीफ रहा है. यही वजह है जो आज क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज उनके फैन बन चुके है और अब हर कोई उन्हें क्रिकेट के तीनो फोर्मेट में खेलते देखना चाहता है.
लेकिन अब इन सब बातो के इतर अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है की उन्होंने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. जी हां, आज यानि 11 जून को अर्शदीप सिंह ने केंट टीम की तरफ से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. बताया जा रहा है की अर्शदीप सिंह इस काउंटी क्रिकेट में केवल 5 मुकाबले खेलेंगे.
अभी तक खेले है 26 टी-20 मैच:-
बता दे की अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है और अब तक 26 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलें है. जिनमे इन्होने 0 और 41 विकेट अपने नाम किये है. लेकिन इन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. इन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये WTC फाइनल में भी टीम के साथ नहीं जोड़ा गया.
ऐसे में अब इन्होने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय ले लिया. अब वो काउंटी में केंट टीम की तरफ से 5 मुकाबले खेलते हुए नजर आयेंगे. वैसे आपको बता दे की अर्शदीप सिंह ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर मे कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2.92 की इकॉनमी रेट और 23.84 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किया है. ऐसे में अब देखना ये है कि अर्शदीप काउंटी क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन कर पाते है.