T20 वर्ल्डकप 2007 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे किस खिलाड़ी को BCCI ने बना दिया चीफ सेलेक्टर
बीते फरवरी के महीने में टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा एक TV चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का शिकार हो गये थे, जिसके बाद उन्हें चीफ सेलेक्टर के पद से हटा दिया गया था. उसके बाद से अब तक शिवसुंदर दास ने कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर के रूप में काम किया, लेकिन अब टीम इंडिया को नया चीफ सेलेक्टर मिल गया है.
हाल ही में 4 जुलाई को BCCI ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए पूर्व क्रिकेटर अजित आगरकर को नया चीफ सेलेक्टर बना दिया है. बता दे की बीते मंगलवार को क्रिकेट सलाहाकर समिति की वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता अशोक मल्होत्रा ने की. इसी मीटिंग में अजित आगरकर ने वर्चुअल साक्षात्कार दिया और चीफ सिलेक्टर के रूप में चयनित हुए.
पहले से ही तय था चीफ सेलेक्टर बनना:-
बता दे की अजित आगरकर का टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बनना पहले से ही तय माना जा रहा था, जिस वजह से IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी अजित आगरकर का असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.
अब अजित आगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन करेंगे. वही, आपको बता दे की अभी तक चीफ सेलेक्टर को 1 करोड़ रूपये की सेलरी दी जाती थी, लेकिन अब उनकी सेलरी बढ़ सकती है. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर्स कॉमेंट्री और IPL टीम्स के साथ काम करके कही ज्यादा पैसे कमा लेते हैं.
🚨 NEWS 🚨: Ajit Agarkar appointed Chairman of Senior Men’s Selection Committee.
Details 🔽https://t.co/paprb6eyJC
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
इस वजह से कोई भी पूर्व स्टार क्रिकेटर चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए आगे नहीं आ रहा था. वही, अब मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार, अजित आगरकर से पहले ही कह दिया गया था की यदि वो इस पद को सँभालते है तो सेलरी बढ़ा दी जाएगी. वही, सिलेक्शन कमिटी के बाकी मेंबर्स को सालाना 90 लाख रुपये दिए जाते हैं.
अजीत आगरकर का क्रिकेट करियर:-
बात अजित आगरकर के क्रिकेट करियर की करे तो इन्होने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे मैच और चार टी20 मैच खेले हैं. जहाँ इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 58 विकेट तो वनडे में 288 विकेट झटके है. इसके अलावा टी-20 में 3 विकेट झटके है. आईपीएल में इन्होने 42 मैच खेले है, जिनमे 29 विकेट झटके है.
इतना ही नहीं, अजित आगरकर 1999, 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रहे है, वो 2007 T20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम का हिस्सा रहे है.