इस साल भारत में आयोजित होने जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 को लेकर चर्चाए काफी तेज हो गई है. क्रिकेट के तमाम दिग्गज इस वर्ल्डकप को लेकर कई तरह की बाते कर रहे है. इसी क्रम में अब टीम इण्डिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर सुरेश रैना ने वर्ल्डकप से पहले टीम इण्डिया के मैनेजेमेंट से एक युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम के साथ जोड़ने की ख़ास अपील की है. सुरेश रैना का मनाना है की इस खिलाडी के अंदर सचिन- सहवाग जैसी क्वालिटी है.
बता दे की इस साल अक्टूबर – नवम्बर में वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज होने जा रहा है, इस वर्ल्डकप पर बात करते हुए एक शो के दौरान सुरेश रैना ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का जिक्र करते हुए कहा की दीपक हुड्डा को वर्ल्डकप से पहले टीम इण्डिया के अंतिम एकदश में शामिल किया जाना चाहिए. रैना ने सचिन- सहवाग की बात करते हुए कहा की भारत के लिए बैटिंग आलराउंडर काफी फायदेमंद साबित हुए है.
वो महत्वपूर्ण समय पर गेंदबाजी करके दबाव को कम कर देते थे. अब दीपक हुड्डा के पास भी अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है. इस वजह से दीपक हुड्डा इस वर्ल्डकप में रोहित शर्मा के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है. सुरेश रैना ने अपने ब्यान में कहा-
मुझे याद है उस वक्त सचिन, सहवाग और युवराज सिंह कैसे गेंदबाजी करते थे. मैं और युसूफ पठान भी गेंदबाजी करते थे. जब कोई बाये हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर आता था तब माही भाई मुझे बुलाते थे. मुझे लगता है अब वही काम दीपक हुड्डा कर सकते है. हुड्डा ने टी -20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वो अच्छे स्पिनर भी है और शानदार फील्डर भी. बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है. शतक जड़ा है.
बता दे की दीपक हुड्डा आखरी बार साल 2022 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आये थे. लेकिन अब नए साल में अभी तक वो एक भी मैच नहीं खेल पाए है.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]