Rishbh Pant की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी टीम इंडिया में वापसी

इस समय भारतीय क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, क्योकि टीम इंडिया के अधिकतर बड़े खिलाड़ी अपनी चोट की समस्या से जूझ रहे है. जिसका खामियाजा टीम इंडिया को ICC के बड़े इवेंटस में भी भुगतना पड़ रहा है. हाल ही में आपने देखा की कैसे टीम इंडिया को WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा.

Ad

वही, अब टीम इंडिया के सामने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्डकप 2023 दो बड़े टूर्नामेंट है. ऐसे में BCCI ने इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी बीच टीम इंडिया के सबसे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसमे कहा जा रहा है की ऋषभ पंत वनडे वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते है.

एक स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे है. बता दे की इस साल की शुरुआत में ही में दिल्ली से अपने घर रूडकी आते हुए रुड़की में ही ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमे उन्हें काफी गंभीर चोटे आई थी और उनका लम्बे समय तक इलाज चला. लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है.

ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत लगातार रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रहे है. हालांकि रिकवरी की प्रक्रिया लंबे समय तक चलने की संभावना है. लेकिन माना जा रहा है की वो वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जायेंगे और वर्ल्डकप की तैयारी करेंगे.


पंत अपने रिहैब को एक्वा थेरेपी, स्वीमिंग और टेबल टेनिस के साथ पूरा कर रहे हैं, वो खुद को व्यस्त और सकारात्मक बनाए हुए हैं। लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि पंत वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट हो भी पाएंगे या नहीं.

Leave a Comment

Ad
×
"
"