भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले एक डेढ़ साल से अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे है. हालाँकि, बीते दिनों उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी भी करवा ली है, जिसके बाद वो धीरे धीरे ठीक हो रहे है. लेकिन बुमराह अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए है. वो अपनी चोट की वजह से आईपीएल 2023 का सीजन भी नहीं खेल पाए थे.
इससे पहले जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022, ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 भी नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा बुमराह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन अब खबरे आ रही है की जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. वो, आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.
बुमराह के बारे में ना करे कोई जल्दबाजी:-
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय बुमराह की फिटनेस काफी हद तक बेहतरीन है, वो आयरलैंड टूर पर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते है. अब इन्ही खबरों के बीच टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री ने बुमराह की वापसी पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट को बड़ी चेतवानी दी है, उन्होंने कहा है की बुमराह को लेकर कोई भी जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए.
कोच रवि शास्त्री ने अपने ब्यान में कहा, जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उन्हें लेकर कोई भी जल्दबाजी करना ठीक नहीं. यदि वर्ल्डकप के लिए बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी की गई तो वो दोबारा से 4 महीने के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते है. जैसे की शाहीन अफरीदी बाहर हुए थे. इसलिए आपको बड़े ध्यान से फैसला लेना होगा.
इसके आगे रवि शास्त्री ने कहा की आपके पास मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज पहले से मौजूद है. भारत में अधिक तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं है. यहां आपको स्पिन के बारे में सोचना होगा. मगर ये विभाग भी लगभग कवर है, क्योकि आपके पास जडेजा और अक्षर के अलावा लेग स्पिनर के तौर पर चहल, कुलदीप और रवि बिश्नोई मौजूद है.