क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली के साथ रचाई शादी, सोशल मिडिया पर वायरल हुई बारात की विडियो और तस्वीर

इस समय देश में शादियों का माहौल चल रहा है, कई लोग शादी के बंधन में बंध रहे है. इसी बीच अब टीम इण्डिया के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी अपनी प्रेमिका के साथ शादी की बंधन में बंध गये है. जी हां, 27 फरवरी को शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली परुलकर के साथ सात फेरे लिए और जन्मो-जन्मो तक साथ निभाने का वादा किया.

शार्दुल ठाकुर की शादी मुंबई में ही मराठी रीती रिवाजो के साथ हुई. इनकी शादी में हल्दी- मेहँदी तक सभी प्रोग्राम भारतीय परम्परा के साथ सम्पन्न हुए. अब इनकी शादी की कुछ तस्वीरें और विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिन्हें आप निचे देख सकते है.

Ad

बता दे शार्दुल और मिताली की सगाई साल 2021 में हुई थी. उसके बाद अब जाकर इन्होने शादी की है. इनकी इस शादी में टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, युज्वेंद्र चहल की वाइफ धनश्री भी शार्दुल की शादी में नजर आई.

बता दे की अब शार्दुल ठाकुर इस साल शादी करने वाले टीम इण्डिया के तीसरे क्रिकेटर बन गये है. इनसे पहले के एल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी की थी, उसके बाद अक्षर पटेल ने भी अपनी प्रेमिका मेहा पटेल के साथ शादी की. अब शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली के साथ शादी की है.

बता दे की शार्दुल ठाकुर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य आलराउंडर में से एक है. ये भारत के लिए क्रिकेट के 3 फोर्मेट खेल चुके है. इन्होने 8 टेस्ट मैच खेले है जिनमे 254 रन और 27 विकेट अपने नाम किये है. इसके अलावा भारत के लिए 34 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले है, जिनमे इन्होने क्रमशः 298, 69 रन और 50, 33 विकेट अपने नाम किये है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में 75 मैच खेले है. जिनमे 82 विकेट और 173 रन बनाये है.

वही, आपको बता दे की शार्दुल ठाकुर एक क्रिकेटर है, लेकिन इनकी वाइफ एक बिजनेस वीमेन है. उनका खुद का बिजनेस है. जिससे वो काफी अच्छी कमाई करती है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"