सोमवार की रात महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को करारी मात देकर पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सभी फैंस बेहद खुश है. वही आपको बता दे की इस समय सोशल मिडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के जश्न का विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रवींद्र जडेजा तक टीम के सभी खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आते है.
बता दे की इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं सुदर्शन की 96 रन की तूफानी पारी के दम पर CSK के सामने 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. इस स्कोर को हासिल करना CSK के लिए भी कोई आसान नहीं था. खैर, बारिश की वजह से CSK को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला. जिसके बाद CSK ने निर्धारित 5 ओवर में 171 रन बनाकर इस मैच को जीता और ट्रॉफी अपने नाम की. वही, आपको बता दे की CSK को आखरी दो गेंद में जीत के लिए 10 रन चाहिये थे.
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🤩
Celebrations all around in Chennai Super Kings’ camp!
#TATAIPL | #CSKvGT | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/81wQQuWvDJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
तब स्ट्राइक पर जडेजा था. इन्होने आखरी दो गेंद में छक्का और चौका जड़ अपनी टीम को मैच जीताया और जैसे ही जडेजा ने चौका जड़ा. जडेजा ख़ुशी के मारे मैदान में दौड़ लगाने लगे. CSK का खेमा ख़ुशी से उछल पड़ा. वही, विडियो में आप देख सकते है की जब जड़ेजा डगआउट में आते है तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें गोद में उठा लेते है. इस वक्त देखा जा सकता है की धोनी की आँखों से आंसू निकल पड़ते है. इसके बाद धोनी एक एक करके टीम के बाकि खिलाडियों से मिलते है.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni receives the #TATAIPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah 👏👏 #CSKvGT | #Final | @msdhoni pic.twitter.com/WP8f3a9mMc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
इसके बाद रविन्द्र जड़ेजा की वाइफ भी महेंद्र सिंह धोनी से मिलती है. इसके बाद जडेजा और धोनी चमचमाती ट्रॉफी उठाते है और उसके बाद टीम के सभी खिलाडी मिलकर जीत का जश्न मनाते है.