जीत का चौका लगाते ही हवा में दौड़े जड़ेजा, धोनी की आँखों से निकले आंसू.. CSK ने कुछ यूँ मनाया जीत का जश्न

सोमवार की रात महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को करारी मात देकर पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सभी फैंस बेहद खुश है. वही आपको बता दे की इस समय सोशल मिडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के जश्न का विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रवींद्र जडेजा तक टीम के सभी खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आते है.

बता दे की इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं सुदर्शन की 96 रन की तूफानी पारी के दम पर CSK के सामने 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. इस स्कोर को हासिल करना CSK के लिए भी कोई आसान नहीं था. खैर, बारिश की वजह से CSK को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला. जिसके बाद CSK ने निर्धारित 5 ओवर में 171 रन बनाकर इस मैच को जीता और ट्रॉफी अपने नाम की. वही, आपको बता दे की CSK को आखरी दो गेंद में जीत के लिए 10 रन चाहिये थे.

Ad

तब स्ट्राइक पर जडेजा था. इन्होने आखरी दो गेंद में छक्का और चौका जड़ अपनी टीम को मैच जीताया और जैसे ही जडेजा ने चौका जड़ा. जडेजा ख़ुशी के मारे मैदान में दौड़ लगाने लगे. CSK का खेमा ख़ुशी से उछल पड़ा. वही, विडियो में आप देख सकते है की जब जड़ेजा डगआउट में आते है तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें गोद में उठा लेते है. इस वक्त देखा जा सकता है की धोनी की आँखों से आंसू निकल पड़ते है. इसके बाद धोनी एक एक करके टीम के बाकि खिलाडियों से मिलते है.

इसके बाद रविन्द्र जड़ेजा की वाइफ भी महेंद्र सिंह धोनी से मिलती है. इसके बाद जडेजा और धोनी चमचमाती ट्रॉफी उठाते है और उसके बाद टीम के सभी खिलाडी मिलकर जीत का जश्न मनाते है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"