VIDEO: ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लेने पहुंचे दीपक चाहर, माही ने हड़का दिया
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार की रात IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवी बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. जिसके बाद CSK और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की ख़ुशी सातवें आसमान पर है. फैंस सहित क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ कर रहे है. इसी बीच सोशल मिडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक विडियो जमकर महफ़िल लूट रहा है.
दरअसल, इस विडियो में महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के युवा खिलाडी दीपक चाहर को हडकाते हुए नजर आ रहे है, जिस वजह से ये विडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सभी फैंस इस विडियो को शेयर कर रहे है. इस विडियो में आप देख सकते है की दीपक चाहर मार्कर लेकर धोनी से ऑटोग्राफ के लिए रिक्वेस्ट करते है. लेकिन धोनी ऑटोग्राफ देने से साफ मना कर देते है. इसके बाद भी चाहर जबरदस्ती करते है, लेकिन धोनी अपना हाथ पीछे खिंच लेते है.
खूब सुनाई खरी- खोटी:-
इसके बाद धोनी साथ में खड़े राजीव शुक्ला से शिकायत करते है. तब वो भी चाहर को हल्का सा धक्का देते है. इसके बाद भी चाहर रिक्वेस्ट करते है और अंत में माही दीपक चाहर की जर्सी पर ऑटोग्राफ देते है. अब इस दौरान उनकी क्या बात चित होती है वो तो वही जाने. लेकिन ऐसा लगता है की वो मैच में कैच ड्राप होने को लेकर चाहर को सुनाते है. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.
https://twitter.com/StanMSD/status/1663293148079198208?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1663293148079198208%7Ctwgr%5Ef7763298afa55b2fae0cb6fcad0d799ccbaaa924%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fms-dhoni-reaction-viral-deepak-chahar-came-for-autograph-then-dhoni-do-this-video-viral-on-internet-hindi-4077753
वैसे आपको बता दे की सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में दीपक चाहर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर डाले, जिनमे 9.50 की इकॉनमी से 38 रन खर्च किये और मात्र 1 विकेट ही झटका. वही, आपको बता दे की दीपक चाहर ने इस पुरे आईपीएल में 10 मैच में 13 विकेट झटके है. इस दौरान इनकी इकॉनमी 8.73 रही है.