सोनम कपूर, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री है. ये आये दिन अपनी फिल्मो को लेकर मिडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है. वही, अब एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन आपको बता दे की Sonam Kapoor इस बार अपनी फिल्म या कोई ड्रेस आदि को लेकर चर्चा में नहीं है, बल्कि इस बारे वो अपने लक्ज़री घर की वजह से चर्चा में हैं, वो भी ससुराल वाले घर के लिए.
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री Sonam Kapoor अपने बेटे वायु के साथ दिल्ली पहुंची थीं, जहां कपल का एक बेहद लग्जरी विला है. सोनम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस विला की कई तस्वीरें शेयर की थीं, जहाँ वो किसी रानी की तरह राज करती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के इस लग्जरी हाउस की तस्वीरें सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इसी के चलते आज हम आपको Sonam Kapoor और उनके पति Anand Ahuja के इस आलीशान घर की इनसाइड तस्वीरें दिखाने वाले है, बता दे की इनका ये लग्जरी घर राष्ट्रीय राजधानी के पॉश इलाके में पृथ्वीराज रोड पर स्थित है. इस घर का नाम ‘शेरमुखी बंगला’ रखा गया है. रिपोर्ट्स की माने तो सोनम कपूर और आनंद आहूजा के इस आलीशान बंगले की कीमत 173 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है, इनका ये आलीशान घर 28 हजार 530 स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है.
घर के लिविंग एरिया से लेकर स्टडी तक को लग्जरी और महंगे शो पीस की सहायता से सजाया गया है. जो इस घर की शोभा बढ़ाते हैं. लिविंग एरिया में बेहद लग्जरी सोफे हैं, जो लाइट कलर में हैं. सोनम ने हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की थीं, उसमें महंगे झूमर, फूलों से सजे डाइनिंग टेबल और मैचिंग फूलों की झलक देखने को मिली थी
ये एक्ट्रेस के घर के डायनिंग एरिया की तस्वीरें थीं, जिसमें वह अपने पति आनंद आहूजा, बेटे वायु और सास के साथ पोज देती नजर आई थीं. कपल ने अपने घर को कई महंगी पेंटिंग और खूबसूरत चीजों से सजाया है. घर में किताबें रखने के लिए अलग से पूरा कमरा रखा गया है.