क्रिकेट की दुनिया के महान कप्तानो में शुमार महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फैसलों से फैंस को चौकाते हुए है. चाहे वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक से संयास लेना हो या अभी तक 41 की उम्र में भी IPL खेलना हो. या फिर अचानक से शादी करना हो. धोनी ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई चौकाने वाले फैसले लिए है, ऐसा ही एक फैसला इन्होने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान लिया था, जिसके बारे में 90% फैंस को बिलकुल भी नहीं पता.
लेकिन आज हम आपको इसके बारे में भी बताने वाले है, जिसका खुलासा भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने किया है, उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया है की कैसे महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाते ही कहा था की ‘अब मैं संयास लूँगा’ तो चलिए जानते है धोनी के इस किस्से के बारे में..
दानिश कनेरिया की गेंद पर हुए थे आउट:-
दरअसल, ये बात साल 2006 की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 588 रन का पहाड़ जैसा स्कोर भारत के सामने खड़ा किया था. इसमें इंजमाम-उल-हक और शाहिद अफरीदी ने शतकीय पारी खेली थी. वही, इसके जवाब में महेंद्र सिंह धोनी ने इरफान पठान के साथ शानदार साझेदारी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था. इसमें धोनी ने 148 रन की पारी खेली थी, और दुर्भाग्य से दानिश कनेरिया की गेंद पर आउट हुए थे.
इसके बाद जब महेंद्र सिंह धोनी आउट होकर ड्रेसिंग रूम में आ रहे थे, तब वीवीएस लक्ष्मण बताते है की ‘महेंद्र सिंह धोनी जोर से चिल्लाए और कहा अब मैं अपने संन्यास की घोषणा कर दूंगा. मैंने शतक मार दिया. अब बस यार. मुझे अब टेस्ट क्रिकेट से और कुछ नहीं चाहिए. ये सुनकर सभी लोग हैरान रह गये थे.’
नहीं जीता सके मैच:-
बता दे की इस मैच में धोनी की शतकीय पारी के बाद भी भारत को जीत नहीं मिली थी. लेकिन उनकी उस पारी की बदौलत मैच ड्रा हो गया था. वही, धोनी इसके बाद धोनी ने भी संयास नहीं लिया और उन्होंने भारत के लिए कई मैच खेले और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए दोहरा शतक भी लगाया.