ये आईपीएल है मेरे यार, बस इश्क मोहब्बत और प्यार…10 साल की दुश्मनी भूल एक दुसरे से गले मिले गौती- कोहली, वायरल हुई तस्वीरें

इस समय आईपीएल 2023 का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है, इस आईपीएल में रोजाना रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है. ऐसा ही एक रोमांचक मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच देखने को मिला, जोकि बेहद दिलचस्प और सांसे अटका देने वाला रहा.

क्योकि ये मैच आखरी ओवर की आखरी गेंद तक गया. लेकिन अंततः इस मैच को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने महज 1 विकेट से जीता. अब जहाँ सोशल मिडिया पर इस मैच को लेकर कई तरह की चर्चाए चल रही है, तो वही इस मैच के बाद एक ऐसा मोमेंट भी देखने को मिला है जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है.

दरअसल इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दुसरे के साथ नजर आये. इस दौरान इन्होने खूब बाते की और एक दुसरे के गले भी मिले. अब इनकी ये तस्वीरे सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस भी इनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे है.

आज से 10 साल पहले हुई थी दोनों के बीच दुशमनी:-

दरअसल, ये बात आईपीएल 2013 के सीजन में इसी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की है. इस सीजन में जहाँ विराट कोहली RCB के कप्तान थे तो वही गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान थे. तब KKR vs RCB के एक मैच में विराट कोहली कोलकाता के तेज गेंदबाज बालाजी की गेंद पर कैच आउट हो गये थे.

इसके बाद बाद गंभीर ने काफी गुस्से में जश्न मनाया और उन्होंने कोहली को कुछ कहा था. इस बात पर कोहली को भी गुस्सा आ गया था और कोहली गंभीर से लड़ने पहुंच गए थे, जिसके बाद इन दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई थी. लेकिन अब करीब 10 साल बाद इन दोनों को गले लगते देखा गया और अब लगता है की इन्होने पुरानी बातों को भुलाकर एक नई शुरुआत कर दी है.

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”grid” /]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *