हार्दिक पांड्या. वर्तमान समय में टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी है. वो ना केवल एक दिग्गज आलराउंडर है, बल्कि टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने की रेस में भी सबसे आगे है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की अब टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह पर खतरा मंडराने लगा है. दरअसल एक खिलाडी ऐसा है जो जल्द ही टीम इंडिया में उनकी जगह पर कब्ज़ा कर सकता है.
ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि उन्ही का जिगरी यार है. हार्दिक के इस यार का आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. जबकि हार्दिक पांड्या का कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है. ऐसे में BCCI हार्दिक की जगह इस खिलाडी को भारत की वनडे और टी-20 टीम में शामिल कर सकती है और ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर विजय शंकर है.
160.10 के स्ट्राइक रेट से बनाये रन:-
ऑलराउंडर विजय शंकर, भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू कर चुके है. लेकिन पिछले 3- 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. लेकिन अब आईपीएल 2023 में इनका जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसके हिसाब से इनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. बता दे की ऑलराउंडर विजय शंकर आईपीएल 2023 में 10 पारियों में 37.63 के औसत और 160.10 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाये है.
जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 मैच खेलें, जिनमे उन्होंने 15 पारियों में 346 रन बनाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 136.75 और औसत 31.45 रहा. हालाँकि, विजय शंकर, इस आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी में ही गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेले थे.
बता दे की विजय शंकर ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले है, जिनमे 31.9 के औसत से 223 रन बनाये है. इसके अलावा 9 टी-20 मैच खेले. जिनमे 25.2 के औसत से 101 रन बनाये.