बुखार था फिर भी खूब लड़ी, ठोकी FIFTY… लेकिन नहीं दिला सकी जीत, हार के बाद अंजुम के गले लगकर फूट – फूट कर रोई हरमनप्रीत, देखे विडियो

ICC टी-20 वर्ल्डकप, क्रिकेट का एक ऐसा टूर्नामेंट होता है जिसे दुनिया की हर क्रिकेट टीम जीतना चाहती है. लेकिन किसी भी टीम के लिए इसे जीतना बहुत मुश्किल होता है. कई बार टीम के खिलाडियों के कड़ी मेहनत करने और शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ये टूर्नामेंट हाथ से निकल जाता है और निराशा का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ बीते शुक्रवार को साऊथ अफ्रीका में तब हुआ जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

अंतिम पलों तक लडती रही टीम इण्डिया:-

हालाँकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय महिला मैच के अंतिम पलों तक लडती रही लेकिन अंत में भारतीय टीम महज 5 रन से हार गई. बता दी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जब भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी तब भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई. इसी के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

तबियत ठीक ना होने पर भी मैदान में उतरी हरमनप्रीत कौर:-

Ad

अब भले ही इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के फैंस काफी निराश हुए, लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सभी का दिल जीत लिया. बताया गया की मैच शुरू होने से पहले उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं थी, उन्हें बुखार था और मैच से बाहर होने की नौबत सी आ गई थी. इसके बाद भी हरमनप्रीत ने खुद को संभाला और मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी. हरमनप्रीत ना केवल मैदान में उतरी बल्कि फील्डिंग से लेकर बल्लेबाजी और कप्तानी तक में शानदार प्रदर्शन भी किया. हरमनप्रीत ने बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग की.

नहीं दिला सकी जीत, फूट फूट कर रोई:-

बाद में जब टीम का टॉप आर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया तब हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की हनुमान बनी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंद में 52 रन की तूफानी FIFTY जड़ी. इसमें हरमन प्रीत ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इनका स्ट्राइक रेट 152.94 रहा. लेकिन बदकिस्मती हरमनप्रीत अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाई. जिसके बाद हरमनप्रीत काफी परेशान नजर आई. यहाँ तक की वो मैच के बाद वो रोती हुई नजर आई.

हरमनप्रीत के रोने का एक विडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे जिसमे वो टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के गले लगकर रोती हुई नजर आ रही है. साथ ही उनकी साथी खिलाड़ी हरमनप्रीत के आंसू पूछ रही है. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Leave a Comment

Ad
×
"
"